अयोध्या: राम मंदिर निर्माण के लिए दान देने वालों को मिलेगी ऑनलाइन रसीद, ये है खासियत
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कैंप कार्यालय पर भी जो लोग नगद धनराशि का भुगतान कर रहे हैं उनको भी अब बारकोड से लगी कंप्यूटराइज डिजिटल सिग्नेचर युक्त रसीद दी जाएगी.
अयोध्या. रामनगरी अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य जारी है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट मंदिर निर्माण में सहयोग देने वाले लोगों को ऑनलाइन रसीद उपलब्ध कराएगा. लोग विभिन्न तरीकों से राम मंदिर निर्माण में सहयोग दे सकते हैं. ऑनलाइन ट्रांजैक्शन, आरटीजीएस और नगद भुगतान की प्रक्रिया फिलहाल राम मंदिर निर्माण में दान देने के लिए इस्तेमाल की जा रही है. हालांकि अब घर बैठे ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने वालों को भी ट्रस्ट के खाते में पैसा आते ही एक रसीद भेजी जाएगी. रसीद दान देने वाले लोगों की ओर से दिए गए पोस्टल एड्रेस या ईमेल एड्रेस पर भेजी जा रही है.
रसीद पर होगा बारकोड श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कैंप कार्यालय पर भी जो लोग नगद धनराशि का भुगतान कर रहे हैं उनको भी अब बारकोड से लगी कंप्यूटराइज डिजिटल सिग्नेचर युक्त रसीद दी जाएगी. रामलला के मंदिर निर्माण में दानदाताओं के पैसे की पारदर्शिता और उनके साथ किसी तरीके का फ्रॉड ना हो सके, इसीलिए आज से ट्रस्ट राम मंदिर मॉडल की चित्र वाली रसीद श्रद्धालुओं को उपलब्ध करा रहा है.
क्या है रसीद की खासियत ये रसीद केवल श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के द्वारा ही जारी की जा सकती है. इसमें डिजिटल सिग्नेचर और बार कोड दिया गया है जिससे इस की डुप्लीकेट कॉपी ना तैयार की जा सके और श्रद्धालुओं के साथ किसी भी तरीके की ठगी ना हो सके.
ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा ने बताया कि राम मंदिर निर्माण में राम भक्त ऑनलाइन ट्रांजैक्शन, आरटीजीएस के जरिए दान दे रहे हैं. ट्रस्ट के द्वारा जारी की गई वेबसाइट पर जाकर भुगतान करने वाले लोगों को अपनी सारी डिटेल देनी होगी होगी. खाते में भुगतान होते ही तत्काल उनको रसीद दे दी जाएगी.
ये भी पढ़ें: