बरेली, एबीपी गंगा। लोगों के जीवन में सोशल मीडिया अपनी जगह किस हद तक बना चुका है कि इसके बिना वह एक पल भी नहीं रह सकता। ऑनलाइन शॉपिंग का भी दौर आ चुका है। इस माध्यम से फर्जीवाड़े की भी खबर आती रहती है। शहर में ऐसा ही मामला सामने आया है। ऑनलाइन शॉपिंग साइट के सहारे एक युवक अपनी बिल्ली को बेचकर अच्छे पैसे कमाना चाहता था लेकिन यह उसके लिये महंगा पड़ गया। एक शख्स जो यह बिल्ली खरीदने के लिये राजी हुआ, वह बेहद शातिर निकला। उसने क्यूआर कोड से पे के बजाय रिसीव करने का लिंक भेज दिया और युवक के खाते से पैसे निकाल लिए।


नगर के कुतुबखाना के सराय खाम निवासी आकिब उल्लाह ने बताया कि सात जुलाई को उसने एक ऑनलाइन साइट पर बिल्ली बेचने का विज्ञापन दिया। कुछ देर बाद उनके मोबाइल पर एक युवक ने फोन किया। उसने बताया कि वह हैदराबाद का रहने वाला है। वह विदेशी बिल्ली के बच्चे को खरीदना चाहता है। इस दौरान पीड़ित ने पूछा कि हैदराबाद से बिल्ली का बच्चा कैसे खरीदेगा तो उसने कहा कि उसका भाई बरेली में रहता है। वह बिल्ली के बच्चे को लेकर जाएगा।


तीन हजार में बिल्ली खरीदने की डील होने के बाद शातिर ने रकम भेजने के बहाने पीड़ित से पेमेंट क्यूआर कोड मांगा। इसके बाद एक लिंक पीड़ित को मिला जिस पर क्लिक करते ही पीड़ित के खाते से 5 हजार निकल गए। नेटवर्क खराब होने का झांसा देकर शातिर ने दो बार फिर लिंक भेजा और फिर क्लिक करने पर पीड़ित के खाते से पांच-पांच हजार फिर निकले गए, तीन बार में स युवक ने पीड़ित के खाते से 15 हजार उड़ा दिए। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।