नई दिल्ली, एबीपी गंगा। कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए तीन मई तक देशव्यापी लॉकडाउन है, हालांकि सरकार ने 20 अप्रैल से कुछ चीजों पर छूट देने का फैसला लिया है, जिसमें ई-कॉमर्स शॉपिंग में छूट भी शामिल हैं। बहरहाल, ऑनलाइन शॉपिंग के लिए सरकार ने कुछ नए नियम जारी किए हैं। सरकार ने लॉकडाउन के दौरान ई-कॉमर्स कंपनियों के जरिए गैर-जरूरी वस्तुओं (Non-Essentials Items) की बिक्री पर रोक लगा दी है।
इस फैसले के बाद अमेजन (Amazon), फ्लिपकार्ट (Flipkart) और स्नैपडील जैसी ई-कॉमर्स कंपनियां केवल जरूरी सामानों की ही बिक्री कर पाएंगी। सरकार के नए नियम को ध्याम में रखते हुए Flipkart ने जरूरी सामनों को अलग-अलग कैटेगरी में बांटा है और इसको लेकर एक लिस्ट तैयार की है।
हम आपको बताते हैं कि आखिर ग्राहक इन जरूरी सामानों में कौन-कौन सी चीजें ऑनलाइन मंगवा सकते हैं।
Health Care
हेल्थ केयर से जुड़ी सारी चीजें, जैसे मास्क, सैनिटाइज़र, हैंड वॉश, नेबुलाइज़र, ब्लड प्रेशर मॉनिटर, थेरमोमीटर, दवाइयां आदि।
Grooming & Hygiene
नहाने से जुड़ा सामान जैसे साबुन, शैंप्यू, ओरल केयर, पर्सनल हाइजीन, स्किन और हेयर केयर, शेविंग का सामान ऑडर कर सकते हैं।
Grocery
इसके लिए सूपरमार्ट लाइट की माइक्रोसाइट बनाई, जिसपर से ग्राहक आटा, दाल, तेल, सब्जी आदि खरीद सकते हैं।
Food & Beverages
कुकिंग, बेकिंग, ब्रेकफास्ट का सामान, स्वीट्स, ड्राई फ्रूट्स, हेल्थी फूड आदि
Baby Care Essentials
बच्चों से जुड़ा सामान जैसे डायपर्स, फीडिंग और नर्सिंग। साथ ही बेबी हेल्थ और सेफ्टी से जुड़ा सामान
Cleaning & Pet Supplies
किचन क्लीनर, डिटरजेंट, स्क्रब, एयर फ्रेशनर आदि
बता दें कि ई-कॉमर्स कंपनियों को चार दिन पहले मोबाइल फोन, फ्रिज, लॉपटॉप आदि की ब्रिकी करने की अनुमति दी गई थी, लेकिन इस छूट को अब वापस ले लिया गया है। इसको लेकर रविवार को केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने आदेश जारी किया था। साथ ही, संशोधित दिशानिर्देशों को भी जारी किया गया था। जिसमें ई-कॉमर्स कंपनी पर से गैरजरूरी उत्पादों की बिक्री की अनुमति को वापस ले लिया गया था।
यह भी पढ़ें:
Palghar Lynching: साधू- संतों ने खोला उद्धव सरकार के खिलाफ मोर्चा, नागाओं की फ़ौज उतारने का अल्टीमेटम