UP Minister Nand Gopal Nandi Speaks to ABP Ganga: एबीपी गंगा से खास बातचीत के दौरान उड्डयन राज्यमंत्री नंद गोपाल नंदी ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और बसपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा अखिलेश यादव ने कभी एयरपोर्ट या हवाई उड़ान पर ध्यान नहीं दिया, उनका ध्यान तो लूट खसोट में ही रहा हैं. अखिलेश और मायावती के राज में सरकारी नौकरियों में सिर्फ पैसे की उगाही का सिलसिला जारी रहा और उन्हें विकास से कोई मतलब नहीं रहा.


उड्डयन राज्यमंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा कि सपा और बसपा के शासन में सरकारी नौकरियों के नाम पर लोगों से 10-10, 20-20 लाख रुपए की उगाही की गई. सपा में तो यादव को भी नहीं छोड़ा, उनसे भी नौकरी देने के नाम पर 10 लाख रुपये लिए गए. वहीं बसपा सरकार में दलितों से भी दस-दस लाख रुपए लेकर सरकारी नौकरी दी गई.


नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट साबित होगा विकास में मील का पत्थर


एबीपी गंगा से एक्सक्लूसिव बातचीत में राज्य मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा कि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और योगी की सोच से एक के बाद एक कई एयरपोर्ट आज प्रदेश में बन रहे है. और उत्तर प्रदेश देश का पहला ऐसा प्रदेश है जहाँ 21 एयरपोर्ट होने जा रहे है. 


नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर उन्होंने कहा कि यह एयरपोर्ट आने वाले समय में पश्चिमी उत्तर प्रदेश को विकास की मुख्यधारा में जोड़ेगा, इससे लाखों युवाओं को रोजगार मिलेगा. रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे क्योंकि प्रदेश सरकार लगातार विकास के पथ पर काम कर रही है. एक्सप्रेस-वे से लेकर हवाई अड्डे तक का निर्माण प्रदेश में किया जा रहा है. आम जनता को काफी लाभ हो रहा है. 


सपा और बसपा ने चुनाव के समय सिर्फ लोगों को जेवर एयरपोर्ट का सपना दिखाया और चुनाव खत्म होते ही उनके मुद्दे भी खत्म हो जाते थे, लेकिन योगी सरकार ने उन सपनों को साकार करने का काम किया है. 


मोदी और योगी सरकार में हर परियोजना को इस बात को ध्यान में तैयार किया जाता है ताकि उसका लाभ देश के और प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक पहुचे.


यह भी पढ़ें-


UP News: यूनीफॉर्म सिविल कोड पर बोले मुरादाबाद सांसद एसटी हसन, मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के बयान को लेकर कही ये बात


Shahid Kapoor Film Trailer: शाहिद कपूर तेलुगू फिल्म 'जर्सी' की हिंदी रीमेक‌ में आएंगे नजर, लॉन्च किया ट्रेलर, यहां देखें