लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से हालात काफी खराब हो चुके हैं. इस बीच रमजान का आज पहला जुमा है. सरकार ने एहतियातन कदम उठाये हैं. दिशा-निर्देशों के तहत सिर्फ पांच लोग ही एक साथ नमाज अता कर सकते हैं. संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिये शासन ने ये निर्देश जारी किया है. मस्जिदों में भीड़ एकत्रित न हो और कोरोना की रोकथाम के इसका सख्ती से पालन भी किये जाने की बात कही गई है.
बेकाबू हो रहे हैं हालात
बता दें कि, प्रदेश में संक्रमण के मामले बीते 24 घंटे में 22 हजार के पार निकल गये हैं. कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू होती जा रही है. एक्टिव केस के मामले में यूपी अब दूसरे नंबर पर है. महाराष्ट्र पहले स्थान पर है. वहीं, राज्य में कोरोना से अब तक 9480 की मौत हो चुकी है. प्रदेश में अब कुल एक्िटव केस 1, 29, 848 हैं. बीते 24 घंटे में 104 लोगों की मौत हो गई है. लखनऊ में हालात बेहद खराब हैं, यहां एक्टिव केस 35,865 हो गए हैं. अकेले लखनऊ में अब तक संक्रमण से 1410 लोगों की मौत हो गई है.
ये भी पढ़ें.