OP Rajbahr Speech in UP Assembly: यूपी विधानसभा मानसून सत्र के दूसरे दिन सुभाषपा मुखिया और कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि विपक्ष सिर्फ विरोध करने का मन बना लिया है. किसान के घर में चावल होने के बाद भी खेती करता है कि कोई दिक्कत न हो. सरकार भी अन्न पूरक बजट लाती है ताकि किसी को कोई दिक्कत न हो, लेकिन विपक्ष को इसमें भी दिक्कत है.


ओपी राजभर ने कहा कि कानून में सुधार हो रहा है. उसके पीछे मकसद है कि और कड़ाई से लागू हो. विपक्ष कह रहा है कि मुसलमानों के लिए है. कहीं लिखा है कि सिर्फ मुसलमान ऐसा करता है. विपक्ष ऐसा इसलिए कहता है ताकि मुसलमान उसके गुलाम बने रहे और उन्हें वोट देते रहें.


मदरसा का जिक्र कर सपा-बसपा को घेरा 


ओपी राजभर ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा बसपा कांग्रेस के लोग कहते हैं कि बीजेपी मुसलमानों की दुश्मन है. आपकी जब सरकार थी तो आप एक विश्वविद्यालय बनाते और मदरसे को उससे जोड़ देते. आपने क्यों नहीं किया. 


''ये अशिक्षित रहेगा तो मुसलमानों को भड़का के रखेंगे''


ओपी राजभर ने कहा कि ये अशिक्षित रहेगा तो मुसलमानों को भड़का के रखेंगे और वोट लेते रहेंगे. आप अगर हितैषी हैं तो आपके सरकारों में दंगे क्यों होते थे. योगी सरकार में एक दंगे नहीं हुए. बीजेप ने इन पार्टियों को आइना दिखाया है कि मेरे राज्य में 51 मुसलमान आईएएस बने. एक योजना दिखा दीजिए जिसमें ये कहा गया हो कि इसका लाभ मुसलमानों को नहीं मिलेगा.


''मुसलमान को मुख्यमंत्री बनाएंगे, है हिम्मत''


ओपी राजभर ने सपा से सवाल करते हुए पूछा कि क्या समाजवादी पार्टी अपनी सरकार में किसी मुसलमान को मुख्यमंत्री बनाएंगे, है हिम्मत? आप मुसलमानों के हितैषी हैं तो करिए ऐलान. चिल्लाने से कुछ नहीं होने वाला है, सत्ता नहीं मिलने वाली है. 


''ऑल इज वेल''


ओपी राजभर ने कहा कि सीएम, डिप्टी सीएम, सब लोग मौजूद थे. सभी ने चर्चा कर के विधेयक पास किया है. ये लोग फिर पुराना राग अलापने लगे हैं कि योगी जाने वाले हैं. 10 दिन में जाएंगे, वो नाराज हैं, ये नाराज हैं, मैं कहता हूं ऑल इज वेल. 


ये भी पढ़ें: Prayagraj News: 38 करोड़ की लागत बनेगा हनुमान मंदिर कॉरिडोर, श्रद्धालुओं को मिलेंगी कई बेहतर सुविधाएं