OP Prakash Rajbhar in Varanasi: धर्मांतरण का मुद्दा (conversion issue) गर्म है और बयानबाज नेता ओपी राजभर का कहना है कि, धर्मांतरण (Conversion) के पीछे राजनीति है. ओपी राजभर (OP Rajbhar) ने कहा है कि, जब बीजेपी के बड़े नेता अपनी बेटियों की शादी करते हैं तो धर्मांतरण नहीं होता, जनता का ध्यान भटकाने की कोशिश है.


मंत्रिमंडल विस्तार पर भी निशाना साधा


सुभासपा नेता ओपी राजभर आज वाराणसी में थे. ओपी राजभर ने एबीपी गंगा से एक्सक्लूसिव बातचीत में मंत्रिमंडल विस्तार पर निशाना साधा और कहा कि मंत्रिमंडल का नया विस्तार संविदा पर नियुक्ति है. इन्होंने कहा कि, बिरादरी का वोट दिलाने के लिए नियुक्ति दी गई है. वोट दिलाने के लिए मिनिस्टर नहीं लोडर बनाये गए हैं.


शिवपाल और अखिलेश यादव के मिलाप पर बोले राजभर


ओपी राजभर ने कहा कि, मंत्रिमंडल का विस्तार प्रदेश की जनता को छलने के लिए है. शिवपाल और अखिलेश यादव के मिलाप पर ओपी राजभर ने कहा कि, शिवपाल की दिली इच्छा है कि, अखिलेश को सीएम बनाना चाहते हैं, मेरी शिवपाल जी से बात होती है. धर्मांतरण के मुद्दे पर ओपी राजभर ने कहा कि, संविधान के दायरे में हुई व्यवस्था के प्रति बीजेपी आवाज उठा रही है. मूलभूत समस्या से ध्यान भटकाकर बिना वजह चर्चा कराना बीजेपी का उद्देश्य है. ओपी राजभर ने कहा कि, भाजपा के बड़े नेता अपनी बेटियों की शादी मुस्लिम लड़के से करते हैं तो, धर्मांतरण नहीं. इन्होंने कहा कि, वीडियो जांच का विषय है, धर्मांतरण के पीछे वोट है बीजेपी फिजूल की बातें करती है.



ये भी पढ़ें.


Lucknow: नौकरी से पूरे नहीं हुए खर्चे तो बन गईं कॉलगर्ल, 7 युवतियां और 2 एजेंट गिरफ्तार, बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा