UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का एलान हो चुका हैं. प्रदेश में सात चरणों में मतदान कराये जाएंगे जिसके नतीजे 10 मार्च को आएगे, इसके साथ ही तमाम राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ रही सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओपी राजभर (OP Rajbhar) ने भी अपनी जीत का दावा किया है. इसके साथ ही उन्होंने समाजवादी पार्टी से सीट शेयरिंग को लेकर भी बड़ी बात कही. 


एसपी से सीट शेयरिंग को लेकर कही ये बात


ओपी राजभर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 10 मार्च को एसपी और भागीदारी संकल्प मोर्चा का ही बम-बम होगा. उन्होंने कहा कि हम जातिवार जनगणना चाहते हैं. हमारी सरकार आएगी तो हम घरेलू बिजली का बिल 5 साल तक मुफ्त कर देंगे. वहीं एसपी से सीट शेयरिंग के सवाल पर उन्होंने कहा कि एक हफ्ते के भीतर सपा और सहयोगियों के बीच सीटों की घोषणा होगी. रविवार को उस बैठक की तारीख तय हो जाएगी. 


बीजेपी पर राजभर ने बोला तीखा हमला


राजभर ने एक तरफ जहां अपनी जीत के दावे किए तो वहीं बीजेपी पर भी हमला बोला, उन्होंने कहा कि हम बीजेपी की लंका को जलाकर मानेंगे. मुख्यमंत्री कहते हैं कि हनुमान जी दलित हैं तो हम भी दलित हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी के डेढ़ दर्जन मंत्री सपा में आने वाले हैं ये सब रात को आते हैं, दिन में तो आते नहीं हैं, जो मौसम को भांप लेते हैं वो सब हमारे संपर्क में है. बीजेपी के नेता जो कल आए थे हमने उनसे कहा है कि अगर बीजेपी टिकट नहीं देगी तो हमारे पास आइए हम टिकट देंगे इस पर उनका कहना है कि वो विचार करेंगे. 


संजय निषाद को भी लिया आड़े हाथों


ओपी राजभर ने निषाद पार्टी के मुखिया संजय निषाद को भी आड़े हाथों लिया उन्होंने कहा कि वो झूठों के गोल में शामिल होकर झूठ बोलने लगे हैं. जब टिकट बंटने लगेगा तो ये रोते हुए बाहर आएंगे और कहेंगे कि राजभर ने ठीक कहा था. चुनाव से पहले बीजेपी निषाद की पार्टी का विलय करा लेगी. अगली सरकार में हमारा मंत्री बनना तय हैं. मोर्चे में जितने भी लोग हैं वे सब सरकार बनने पर मंत्री बनेंगे. 


ये भी पढ़ें-


Election 2022 Dates: यूपी-पंजाब सहित इन पांच राज्यों के चुनाव की तारीखों का आज होगा ऐलान, दोपहर 3.30 बजे चुनाव आयोग करेगा घोषणा


UP Election 2022: विधानसभा चुनाव को लेकर फिरोजाबाद प्रशासन ने कसी कमर, जानिए क्या-क्या हो रही हैं तैयारी?