UP Politics: उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों पर चुनाव संपन्न हो चुके हैं. 8 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी और 2 पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी जीते. अब सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी यानी सुभासपा के नेता ओम प्रकाश राजभर ने दावा किया है कि 10 सीटों के चुनाव में बीजेपी ने 11वां प्रत्याशी इसलिए उतारा क्योंकि समाजवादी पार्टी के नेता और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी.


एबीपी न्यूज़ के खास कार्यक्रम नाश्ते पर नेताजी में राजभर ने सपा नेता अखिलेश यादव से जुड़े सवालों पर जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अखिलेश दिन में भाजपा के खिलाफ बोलते हैं, रात में गुलदस्ता लेकर मोदी-योगी शरणम गच्छामि. राजभर ने दावा किया कि अखिलेश, अप्रत्यक्ष तौर पर भारतीय जनता पार्टी की मदद करते हैं.


राजभर ने दिए उदाहरण
इस संदर्भ में उदाहरण देते हुए उन्होंने दावा किया कि मध्य प्रदेश चुनाव में अखिलेश ने क्या किया? कांग्रेस को हराया और अप्रत्यक्ष तौर पर भारतीय जनता पार्टी को जिताया. राजभर ने विधानपरिषद के एक चुनाव के वाकये का जिक्र करते हुए कहा कि अखिलेश खुद एमएलसी रहे हैं लेकिन उन्होंने 28 साल के एक शख्स को प्रत्याशी बनाया और उनका पर्चा खारिज हो गया. उसकी जगह बीजेपी का अतिरिक्त प्रत्याशी जीत गया.


इसके बाद राज्यसभा चुनाव के संदर्भ में जिक्र करते हुए राजभर ने दावा किया गृह मंत्री शाह से अखिलेश यादव ने मुलाकात की और उसके बाद ही बीजेपी ने अपना 8वां प्रत्याशी उतारा.  बता दें इस चुनाव में सपा ने जया बच्चन, रामलालजी सुमन और आलोक रंजन को बतौर प्रत्याशी उतारा था. वहीं नामांकन वाले दिन सुबह भारतीय जनता पार्टी ने संजय सेठ के तौर पर 8वां उम्मीदवार उतारा जिससे चुनाव की स्थिति बन गई और फिर 27 फरवरी को मतदान हुआ.


BJP Candidate List: बीजेपी की पहली लिस्ट में यूपी से हो सकते हैं इन दिग्गजों के नाम, दोपहर बाद हो सकता है एलान