UP Politics: असदुद्दीन ओवैसी को ओपी राजभर ने दिया करारा जवाब, पूछा- उनके पास खतौनी है क्या?
UP Politics: उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और सुभासपा चीफ ओम प्रकाश राजभर ने हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी को करारा जवाब दिया है.
UP Politics: उत्तर प्रदेश स्थित संभल में जामा मस्जिद के सामने बन रही पुलिस चौकी पर सियासत जारी है. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ और हैदराबाद से सांसद असुदुद्दीन ओवैसी ने दावा किया है कि पुलिस चौकी वक्फ की जमीन पर बन रही है. वहीं प्रशासन का कहना है कि उनका दावा गलत है. इस बीच सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकरा में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने ओवैसी पर करारा पलटवार किया है.
ओवैसी के आरोपों पर राजभर ने पूछा वक्फ बोर्ड की खसरा खतौनी सब ओवैसी के पास है क्या? वह जमीन नगर निगम की. जिलाधिकारी उस जमीन का मालिक है तो वह बता सकता है उस जमीन के बारे में. ओवैसी को कैसे पता उस जमीन के बारे में? और थोड़ी देर के लिए मान लीजिए कि वक्फ बोर्ड की जमीन है तो चौकी तो शांति व्यवस्था वहां कायम करने के लिए बना रही है.
काबीना मंत्री ने कहा कि उसी इलाके में शांति व्यवस्था के लिए यह बनाई जा रही है. कल तक यही आरोप लगता था कि पुलिस बाद में पहुंचती है तो पुलिस सुरक्षा की दृष्टि से वहां चौकी बना रही है. इसका स्वागत होना चाहिए लेकिन लोगों ने मन बना लिया कि विरोधी करना है तो क्या किया जाएगा.
ओवैसी ने किया था ये दावा
संभल में निर्माणाधीन पुुलिस चौकी पर ओवैसी ने दावा किया कि अमुक चौकी वक्फ की जमीन पर बन रही है. इसके अलावा संरक्षित इमारतों के पास किसी भी किस्म का निर्माणा प्रतिबंधित है. संभल में मौजूदा भयावह माहौल के जिम्मेदार पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ हैं.
संभल में बीते साल 24 नवंबर को हिंसा हो गई थी. जिसमें चार युवकों की मौत हो गई थी. उसके बाद ही इस मामले पर सियासत जारी है.