OP Rajbhar On Akhilesh Yadav: सुल्तानपुर में डकैती के आरोपी मंगेश यादव के एनकाउंटर को लेकर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार इस मुद्दे पर प्रदेश की योगी सरकार को घेरते नजर आ रहे हैं और कई सवाल भी खड़े कर रहे हैं. अब सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया और यूपी के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने सुल्तानपुर एनकाउंटर को लेकर अखिलेश यादव पर पलटवार किया है. 


ओपी राजभर ने कहा कि जब मुसलमान मारा जाता है तब अखिलेश यादव की जुबान नहीं खुलती है, मंगेश यादव की मौत पर हाय तौबा क्यों कर रहे हैं. सर्राफा एसोसिएशन ने आज पुलिस की तारीफ की है. मंगेश यादव अपराधी था या नहीं यह अखिलेश यादव बताएं. एनकाउंटर में कभी पुलिस भी मरती है. अपनी आत्मरक्षा में पुलिस ने गोली चलाई है.


ओपी राजभर ने साधा अखिलेश यादव पर निशाना 


ओपी राजभर ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा अब कांग्रेस के अलगाववाद पर चल रही है. अखिलेश अब चोर और लुटेरा की तस्वीर में अपने लोगों को खोज रहे हैं. अपराधियों को टिकट देना और उनको नेता बनाना पहले से उनका इतिहास अखिलेश यादव की नजर में मठाधीश माफिया हो सकता है. मठाधीश मठ में बैठकर भगवान की आराधना करता है.


ओपी राजभर ने अयोध्या रेप केस का जिक्र कर सपा को घेरा 


ओपी राजभर ने सपा पर तंज कसते हुए सवाल पूछा कि अयोध्या में जो रेप हुआ उसके आरोपी कौन निकला. इस केस में समाजवादी पार्टी का नेता शामिल था. कन्नौज में भी आरोपी उनके ही पार्टी का है. कांग्रेस अमेरिका में बोल रही है कि हम आरक्षण खत्म कर देंगे, जब अखिलेश यादव राजनीति में नहीं आए थे तब से हम आरक्षण की लड़ाई लड़ रहे हैं. कुछ लोगों को उकसा रहे हैं कि धरना प्रदर्शन करें, यह मुद्दा नहीं समाप्त करना चाहते हैं. अखिलेश, राहुल, मायावती मिलकर सीएम योगी से मिल लें और हल निकाले. 


पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई-ओपी राजभर 


सुल्तानपुर एनकाउंटर पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के बयान पर यूपी के मंत्री ओपी राजभर का कहना है, ''पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई. जब दूसरी तरफ से अपराधी गोलियां चलाएंगे तो वे फूल नहीं बरसाएंगे और आधार कार्ड नहीं मांगा जाएगा. जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलीं और एक अपराधी की मौत हो गई. हम समाजवादी पार्टी के नेता से पूछना चाहते हैं कि सुल्तानपुर की घटना में जो लूट हुई थी उसमें मंगेश यादव शामिल थे या नहीं? क्या आपको केवल यादव की चिंता है?”


ये भी पढ़ें: प्रयागराज में रामलला की तर्ज पर तैयार हुई गणेश जी की प्रतिमा, श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केंद्र