UP News: मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की रिमांड में भेजे गए अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) से सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर (OP Rajbhar) दूरी बनाते नजर आ रहे हैं. राजभर ने कहा कि अब्बास सुभासपा के नहीं बल्कि सपा के नेता हैं. राजभर ने सपा पर आरोप लगाया कि उसने सुभासपा को खत्म करने की चाल चली थी. राजभर ने यह बात अपने मऊ दौरे पर कही जहां वह शारदा नारायण हॉस्पिटल में भर्ती एक मरीज को देखने के लिए आए थे.
डमी प्रत्याशियों को टिकट दिलाकर खत्म करने का प्रयास - राजभर
एबीपी गंगा से बातचीत में राजभर ने कहा, 'अब्बास अंसारी हमारे नहीं सपा के हैं. मुझे खत्म करने के लिए सपा मुखिया ने चाल चली थी. सपा ने डमी प्रत्याशियों को टिकट दिलवा कर हमें खत्म करने का प्रयास किया था, सपा से समझौते में 12 सीटें दी गईं. उसी में अब्बास थे और सिंबल हमारा था.' राजभर ने कहा कि अब्बास सपा का झंडा लगाकर घूमते हैं.
अखिलेश यादव पर लगाया यह आरोप
राजभर यहीं नहीं रुके और आगे कहा, 'अखिलेश को बहुत घमंड हो गया था, इसलिए ओम प्रकाश को खत्म करने का प्रयास किया. अब्बास अंसारी अखिलेश के हैं केवल विधिक तौर पर पार्टी के सिंबल लेने के कारण हमारी पार्टी से एमएलए हैं. 13 एमएलए जीताकर पार्टी की मान्यता दिलवाने के लिए हम इसके लिए मान गए थे. इसलिए वह उनके प्रत्याशी थे और सिंबल हमारा था. 13 में भी वे लोग दांव चल रहे थे. हम अखिलेश यादव के दांव को समझ नहीं पाए थे.'
कुछ हुआ होगा, इसलिए हो रही जांच - राजभर
अब्बास से ईडी द्वारा पूछताछ किए जाने पर ओपी राजभर ने कहा, 'कहीं कुछ मिला होगा, तभी कार्रवाई हो रही है. कार्रवाई करें, हमें कोई दिक्कत नहीं है. कानून अपना काम कर रहा है और सरकार अपना काम कर रही है. सीआईडी और सीबीआई अपना काम करे, पार्टी अपना काम कर रही है.' उन्होंने अब्बास का नाम लिए बिना कहा कि नेता कहते कुछ हैं और करते कुछ हैं.
ये भी पढ़ें -
ED के सवालों से Abbas Ansari का सामना, पूरी रात चली पूछताछ में हुए ये खुलासे, अब परिवार पर शिकंजा!