UP Politics: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर लगातार निशाना साध रहे हैं. ओम प्रकाश राजभर ने एक बार फिर से अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने बहुत लोगों को धोखा दिया है. लेकिन आगे हम और खेल दिखाएंगे. उन्होंने कहा कि गठबंधन चलाने का अखिलेश यादव को अनुभव नहीं है. 


सुभासपा अध्यक्ष ने अखिलेश यादव पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर मैं गलत हूं तो सहयोगी दल एक एक कर सपा का साथ क्यों छोड़ रहे हैं. ओपी राजभर ने अखिलेश यादव पर जातिवादी राजनिति का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, 'जब टिकट बांटने की बात आती है तो आपको जाति प्रेम दिखने लगता है.' उन्होंने कहा कि सपा केवल बीजेपी का नाम लेकर वोट लेने का काम करती है. ओपी राजभर के इस तेवर ने गठबंधन में भूचाल मचा दिया है. 


ओमप्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर हुआ बैठक में उनको नहीं बुलाया गया. ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि सामजवादी पार्टी और अखिलेश यादव सिर्फ बीजेपी का नाम लेकर जिंदा है. सपा मुस्लमानों को बीजेपी का भय दिखाती है. लेकिन मुस्लमान समझ गया है कि केवल वोट के लिए सपा बीजेपी का नाम लेती है. लेकिन जब मुस्लमानों पर जुर्म होता है तो वे सामने नहीं आते.


सुभासपा के पांच विधायकों ने NDA के पक्ष में डाला वोट 


बता दें कि ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा के पांच विधायकों ने राष्ट्रपति चुनाव में NDA के पक्ष में वोट डाला. खुद ओमप्रकाश राजभर ने इस बारे में जानकारी दी. राष्ट्रपति चुनाव में अब्बास अंसारी को वोट ना डालने पर सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्तार अंसारी के बेटे और विधायक अब्बास अंसारी का मामला कोर्ट में चल रहा है, ऐसे में उनका वोट डालना मुमकिन नहीं हो पाया.


ये भी पढ़ें- 


UPHESC Result 2022: उत्तर प्रदेश असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित, इतने कैंडिडेट्स का हुआ सेलेक्शन


Uttarakhand Weather Update: देहरादून समेत सात जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट, IMD की चेतावनी के बाद सीएम धामी ने की ये अपील