सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने मोदी मंत्रिमंडल में हुए विस्तार को लेकर निशाना साधा है. मोदी मंत्रिडल में यूपी से सात नेताओं को मंत्री बनाया गया है. राजभर ने यूपी से शपथ लेने वाले सांसदों पर तंज कसा है. राजभर ने कहा कि यह सब दगे हुए कारतूस हैं, मैदान में आएं तब पता चलेगा.
ओवैसी से कोई विवाद नहीं
राजभर ने आगे कहा कि एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी से सीटों को लेकर कोई विवाद नहीं है. उन्होंने कहा कि यूपी में 403 सीटें हैं. यहां उन्हें सीट पर लड़ने वाले लोग नहीं मिलेंगे. हालांकि अभी सीटों पर कोई बातचीत उनकी नहीं हुई है.
"अखिलेश के पास नहीं जाऊंगा"
ओमप्रकाश राजभर ने यह भी कहा है कि वो अखिलेश यादव के पास वो नहीं जाएंगे. उन्होंने कहा कि वोट की जरूरत अखिलेश यादव को है तो वह उनसे बात करें. राजभर किसी के पास नहीं जाएंगे. उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी डूबती हुई नैया है और ओमप्रकाश राजभर अब उस डूबती नैया पर कभी भी सवार नहीं होंगे.
यूपी से सात सांसद बने मंत्री
गौरतलब है कि बुधवार को मोदी मंत्रिमंडल में यूपी के सात सांसदों को जगह दी गई है. इनमें 6 लोकसभा के सदस्य हैं तो वहीं एक राज्यसभा के भी सदस्य शामिल हैं. जिन सात नए चेहरों को मंत्रिमंडल में जगह मिली है उनमें आगरा से सांसद एसपी सिंह बघेल, लखीमपुर खीरी से सांसद अजय मिश्र टेनी, राज्यसभा सांसद बीएल वर्मा, मोहनलालगंज से सांसद कौशल किशोर, जालौन से सांसद भानु प्रताप सिंह वर्मा, बीजेपी की सहयोगी अपना दल की मिर्जापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल, महाराजगंज से छठी बार सांसद बने पंकज चौधरी का भी नाम शामिल है.
ये भी पढ़ें: