UP News: समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की दो टूक के बाद सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (OP Rajbhar) ने रविवार को कहा कि उनका सपा से गठबंधन टूट चुका है. राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव अपने चाचा शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) और भाभी अपर्णा यादव (Aparna Yadav) तक को नहीं संभाल पाए, तो हमें कहां से संभालेंगे. 


अपने आगे किसी की नहीं सुनते अखिलेश - राजभर


राजभर ने जौनपुर में पार्टी के युवा मोर्चा की बैठक में भाग लेने से पहले संवाददाताओं से बातचीत में सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर तीखे वार किए. सपा द्वारा गठबंधन से 'आजाद' किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा, 'अखिलेश यादव जब अपने चाचा शिवपाल यादव और भाभी अपर्णा यादव को नहीं संभाल सके तो हमें कहां से संभालेंगे? अखिलेश अपने आगे किसी की नहीं सुनते.' वातानुकूलित कमरों में बैठकर राजनीति करने को लेकर अखिलेश पर निशाना साध चुके राजभर ने कहा 'उत्तर प्रदेश में एसी की राजनीति की हवा खराब हो गई है. एसी आराम करने के लिए बनाया गया था, मगर, यूपी में कुछ नेताओं को एसी की हवा रास आ गई है.'


गौरतलब है कि पिछले कुछ वक्त से तनातनी के बाद समाजवादी पार्टी ने अपनी आलोचना कर रहे सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर और अखिलेश के चाचा शिवपाल सिंह यादव को शनिवार को पत्र जारी कर कहा था कि उन्हें जहां ज्यादा सम्मान मिले वहां जाने के लिए वे आजाद हैं. राजभर और शिवपाल पिछले कुछ समय से सपा अध्यक्ष के खिलाफ बयान दे रहे थे.


यूपी में खुली चिट्ठियों का दौर जारी, शिवपाल यादव की पार्टी ने अखिलेश यादव को यूं दिया जवाब, पूछे ये सवाल


अखिलेश पर टिकट देने में पक्षपात का लगाया आरोप


 राजभर ने अब मायावती की पार्टी से गठबंधन का इरादा जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें व्यक्तिगत रूप से लगता है कि अब बसपा से गठबंधन की बात की जाए. हालांकि इस बारे में अंतिम निर्णय पार्टी नेताओं और विधायकों की राय से ही लिया जाएगा. राजभर ने कहा कि मायावती अखिलेश यादव के मुकाबले क्षेत्र में ज्यादा रहती हैं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करती हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि अखिलेश चुनाव का टिकट देने में पक्षपात करते हैं. विधानसभा चुनाव में सुनियोजित तरीके से टिकट वितरण नहीं करने की वजह से सपा गठबंधन को पराजय का सामना करना पड़ा.


ये भी पढ़ें -


Kanwar Yatra 2022: कांवड़ मेले का बाइक से निरीक्षण करने निकले हरिद्वार DM, जाम में फंसने के बाद वापस लौटे