UP Politics: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले उत्तर प्रदेश की सभी बड़ी पार्टियां अपनी तैयारियां पूरी कर रही हैं. वहीं उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर हो रहा उपचुनाव सपा और बीजेपी के लिए काफी अहम माना जा रहा है. वहीं इस चुनाव में जहां सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान को जीताने के लिए कड़ी मेहनत करते नजर आ रहे हैं. वहीं वह लगातार समाजवादी पार्टी पर लगातार हमलावर नजर आ रहे हैं.


दरअसल हाल ही में समाजवादी पार्टी का साथ छोड़ बीजेपी के घटक दल एनडीए में शामिल हुए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर इन दिनों सपा को निशाने पर लेते नजर आ रहे हैं. एक ओर जहां समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को हराने के लिए पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक (पीडीए) का फॉर्मुला दिया है. वहीं ओपी राजभर का कहना है कि समाजवादी पार्टी का पीडीए प्रेम एक दिखावा और छलावा है.


पीडीए को ठगती आी सपा: ओपी राजभर


लखनऊ के रविंद्रालय सभागार में सुभासपा की प्रदेश स्तरीय बैठक में बोलते हुए ओपी राजभर ने कहा कि सपा शुरू से ही पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यकों को ठगती आई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में चार बार जब इनकी सरकार रही तो उन्होंने केवल मजबूत स्वाजाति लोगों के लिए ही काम किया. ऐसे में अब समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में सिर्फ समाप्तवादी पार्टी बनती जा रही है.


सपा को हार का डर: ओपी राजभर


ओपी राजभर ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि जब से सुभासपा ने एनडीए का हाथ पकड़ा है, तब से सपा को हार का डर सताने लगा है. बता दें कि सुभासपा की प्रदेश स्तरीय बैठक के मौके पर बड़ी संख्या में सपा, बसपा व अन्य दलों के नेताओं कार्यकर्ताओं ने सुभासपा की सदस्यता ली. वहीं पूर्व आइपीएस कुश सौरभ पासवान भी सुभासपा में शामिल हुए.


यह भी पढ़ेंः 
UP Politics: 'जब संत कहें असंतन की वाणी', सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कलियुग का जिक्र कर किस पर साधा निशाना