Bedi Ram News: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के नेता ओम प्रकाश राजभर (OP Rajbhar) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं. लोकसभा चुनाव 2024 में मिली करारी हार के बाद अब उनके विधायक बेदीराम का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह पैसा लेकर पास कराने की बात कर रहे हैं.
इतना ही नहीं खुद ओपी राजभर का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह बेदीराम के संदर्भ में कह रहे हैं कि इनके कई चेले नौकरी कर रहे हैं.
इन सबके बीच राजभर को सीएम योगी आदित्यनाथ ने तलब किया है. जब सीएम दफ्तर से उन्हें मिलने के लिए कहा गया तब वह विधानसभा में अपने कार्यालय से निकले. इस दौरान वह बेदीराम के सवाल पर मौन रहे. बेदी राम सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर के करीबी माने जाते हैं और गाजीपुर की जखनियां सीट से विधायक है. ये पहली बार नहीं है जब उनका नाम पेपर लीक में आया है.
सेंगोल मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ की एंट्री, कहा- तमिल संस्कृति से नफरत करता है INDIA अलायंस
सुभासपा चीफ और बेदीराम चुप
बेदीराम का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह पैसों के लेनदेन की बात कर रहे हैं. वायरल वीडियो में बेदी राम बोले-कई राज्यों में भर्तियां कराता हूं. 40-40 लोगों को नौकरी दिलवाई. दावा किया जा रहा है कि जॉइनिंग न होने पर पैसे मांगने पहुंचे युवक ने वीडियो बनाया. इस वायरल वीडियो पर बेदीराम और सुभासपा चीफ दोनों ने चुप्पी साध रखी है.
बेदीराम पर पेपर लीक की 9 FIR है और वो जेल तक जा चुके हैं. दावा किया जा रहा है कि MLA बेदीराम पर राजस्थान, मध्य प्रदेश, यूपी में केस दर्ज हैं. इसकी जानकारी बेदीराम ने अपने चुनावी हलफनामे में भी दिया है. सुभासपा MLA बेदीराम पेपर लीक केस में जेल गए थे. बेदीराम के वायरल वीडियो के बाद शपथ पत्र वायरल है.