वाराणसी: वाराणसी में इलाज कराने आने वाले मरीजों के लिए राहत की खबर है. अब कोविड के अलावा अगर कोई बीमारी है तो दर दर भटकना नहीं होगा बल्कि इलाज की संपूर्ण सुविधा मुहैया कराई जाएगी. आने वाली 17 तारीख से बीएचयू सुपर स्पेशियलिटी सेंटर आम मरीजों के लिए सेवा देगा. इसके लिये तैयारी की जा रही है.
वाराणसी में घट रहा है कोरोना
कोविड सेंटर पर मरीजों के आंकड़ें लगातार कम हो रहे हैं. प्रशासन अब अन्य बीमारियों से निबटने की तैयारी कर चुका है. बीएचयू सुपर स्पेशियलिटी सेंटर आने वाली 17 तारीख से ओपीडी की सेवा देगा. कोरोना के मरीजों के लिये छठे तल पर चालीस बेड रके जाएंगे.
कोरोना मरीजों को राहत
वाराणसी बीएचयू के सुपर स्पेशियलिटी सेंटर से लेकर पूरे बनारस में अब आम मरीजों की सुविधा के लिए अस्पतालों को सुचारू किया जा रहा है, जहां पूरी बिल्डिंग के साढ़े तीन सौ बेड की सेवा अब चालीस बेड की होगी और इस पूरी बिल्डिंग में अब कोरोना के मरीजों को छठे तल पर ही व्यवस्थित किया जाएगा.
आपको बता दें कि, वाराणसी में कोरोना मरीजों के इलाज के लिए दीनदयाल अस्पताल, ईएसआईसी और बीएचयू सुपर स्पेशियलिटी सेंटर कोविड सेंटर के तौर पर बनाये गए थे. इसके अलावा निजी अस्पतालों में भी कोविड मरीजों के लिए सुविधा थी. पिछले कुछ दिनों से घट रही कोरोना मरीजो की संख्या के बाद अब वाराणसी प्रशासन अन्य बीमारियों से जूझ रहे मरीजों के लिए निजी अस्पतालों को बन्द करने का आदेश दे चुका है. इसके साथ ही दीनदयाल अस्पताल और बीएचयू सुपर स्पेशियलिटी में सेवाओं को समेटा जा रहा है.
कोविड सेंटर के कारण आम मरीज परेशानी झेल रहे थे. अब उन मरीजों की सुविधा के लिए सेवाओं को बहाल किया जा रहा है, जिससे आने वाले दिनों में पूर्वांचल और बिहार के मरीजों को सुविधा मिलेगी.
ये भी पढ़ें.
मेरठ: तेंदुए की आहट से इलाके में दहशत, असफल साबित हो रहे हैं वन विभाग के प्रयास