बनारसः वैश्विक महामारी कोविड-19 की स्थिति के मद्देनजर गत कुछ सप्ताह से बंद सर सुन्दरलाल चिकित्सालय की ओपीडी सेवा आज से फिर शुरू हो रही है. सामान्य स्पेशलिटी और सुपर स्पेशियलिटी विभागों के लिए ओपीडी पंजीकरण की संख्या 50-50 रहेगी. सामान्य स्पेशलिटी विभागों के स्पेशलिटी क्लिनिक के लिए 25 ही मरीजों का पंजीकरण किया जा सकेगा. ये पंजीकरण सुबह 11 बजे तक या फिर पंजीकरण के स्लॉट भरने तक ही किए जा सकेंगे.
ओपीडी मरीज और उनके परिजनों को कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करना होगा. इंडोर मरीजों को पिछले 72 घंटों में एकत्र सैंपल की निगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट प्रस्तुत करने पर ही भर्ती किया जाएगा. इलेक्टिव ऑपरेशन थियेटर केवल 50 प्रतिशत क्षमता तक ही कार्य करेंगे जबकि आपातकालीन ऑपरेशन थियेटर चालू रहेंगे. टेलिमेडिसीन ओपीडी मौजूदा व्यवस्था के अनुसार ही चलती रहेगी. पोस्ट कोविड म्यूकर माइकोसिस वॉर्ड शताब्दी सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक के 5वें और दूसरे तल पर स्थानांतरित किया जाएगा.
मरीजों को मिलेगी राहत
बीएचयू अस्पताल में पूर्वांचल के साथ बिहार से भी मरीज आते हैं. ऐसे में ओपीडी सेवा न होने से मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ रही थी. आज से मरीज इस सेवा का लाभ उठाकर अपना इलाज करा सकेंगे. हालांकि पचास की संख्या में मरीजों का देखा जाना कहीं न कहीं देर करने वाले मरीजों को निराश कर सकता है लेकिन बीएचयू एम एस के के गुप्ता की मानें तो आगे व्यवस्था सुचारू की जाएंगी.
इसे भी पढ़ेंः
दिल्ली दौरे पर नीतीश कुमार बोले- आंखों का इलाज कराने आया हूं, केंद्र में कैबिनेट विस्तार को लेकर कही ये बात
चिराग पासवान का अपने समर्थकों के नाम खुला पत्र- लोक जनशक्ति पार्टी हमारी थी और हमारी रहेगी