वाराणसी: कोरोना की दूसरी लहर के बाद अब वाराणसी बीएचयू में आज से ओपीडी सेवा की शुरुआत हो गयी, लेकिन यहां न तो सोशल डिस्टेंसिंग दिखी और न ही इंतजाम. पर्ची काउंटर पर भी कुर्सियों पर भीड़ देखी गयी. 3 अप्रैल के बाद वाराणसी बीएचयू में ओपीडी सेवा आज से शुरू हुई. एक चिकित्सक प्रतिदिन पचास मरीजों को देखेंगे, इसके साथ ही ओटी सेवा भी शुरू कर दी गयी है. इस कदम से मरीजों को बड़ी राहत मिली है,
आपको बता दें कि, कोरोना की लहर जब पीक पर थी तब टेली फैसिलिटी का प्रयोग होता था, लेकिन आज जब ओपीडी शुरू हुई, तब बीएचयू में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती दिखाई दीं. बीएचयू एमएस निरीक्षण कर सावधानी की अपील करते रहे लेकिन बचाव के प्रति लोग लापरवाह दिखे.
ओपीडी सेवा शुरू होने से मरीजों और तीमारदार राहत महसूस कर रहे हैं. जरूरत है कोरोना गाइडलाइन को अपनाने की ताकि सुरक्षित इलाज हो सके.
ओपीडी सेवा की जरूरी बातें
वैश्विक महामारी कोविड19 की स्थिति के मद्देनज़र बीते कुछ सप्ताह से बंद सर सुन्दरलाल चिकित्सालय की ओपीडी आज से शुरू
- सामान्य स्पेश्यलिटी एवं सुपर स्पेश्यलिटी विभागों के लिए ओपीडी पंजीकरण की संख्या 50-50 रहेगी.
-सामान्य स्पेशियलिटी विभागों के स्पेशियलिटी क्लिनिक के लिए 25 ही मरीज़ों का पंजीकरण किया जा सकेगा. ये पंजीकरण सुबह 11 बजे तक या फिर पंजीकरण के स्लॉट भरने तक ही किये जा सकते हैं.
- ओपीडी मरीज़ एवं उनके परिजन कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन करेंगे.
- इन्डोर मरीज़ों को पिछले 72 घंटों में एकत्र सैंपल की नेगेटिव आरटीपीसीआर रिपोर्ट प्रस्तुत करने पर ही भर्ती किया जाएगा.
- इलेक्टिव ऑपरेशन थियेटर केवल 50 प्रतिशत क्षमता तक की कार्य करेंगे जबकि आपातकालीन ऑपरेशन थियेटर चालू रहेंगे.
- टेलिमेडिसीन ओपीडी मौजूदा व्यवस्था के अनुसार ही चलती रहेगी.
- पोस्ट कोविड म्यूकरमाइकोसिस वॉर्ड शताब्दी सुपर स्पेश्यलिटी ब्लॉक के 5वें एवं दूसरे तल पर स्थानांतरित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें.
UP New DGP: यूपी को जल्द मिलेगा नया डीजीपी, रेस में ये तीन नाम चल रहे आगे