एबीपी गंगा। देहरादून के गांधी पार्क में बनाये गए ओपन जिम की मुफ्त सेवा के लिए पहले भले ही नगर निगम ने अपनी वाह-वाही लूटी हो लेकिन अब ओपन जिम में कसरत के लिए जल्द ही शुल्क तय होने जा रहा है। इस शुल्क को लगाने के पीछे निगम ने जिम में मशीनों के रख-रखाव और यहां की सुरक्षा का हवाला दिया है. नगर निगम की 10 जनवरी को होने वाली बोर्ड बैठक में इस पर मुहर लग सकती है।


दरअसल, गांधी पार्क में जिम का लोकार्पण बीते नवबंर माह में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने किया था। जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग जिम का लाभ भी ले रहे थे। उस दौरान शहरवासियों ने मुफ्त जिम की इस पहल को बड़ा सराहा था लेकिन इसके कुछ समय बाद ही जिम के कलपुर्जे गायब होने की सूचना भी सामने आने लगी थी। नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे का कहना है कि चूंकि, पार्क में हर कोई मुफ्त एंट्री कर सकता है, लिहाजा इस जिम में पूरा दिन शरारती तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। नगर आयुक्त का कहना है की इस शुल्क से जिम में गार्ड और ट्रेनर का वेतन निकला जायेगा।