बहराइच में वन विभाग टीम के हाथ लगा एक और भेड़िया, 2 अन्य की तलाश जारी
बहराइच में भेड़ियों का खौफ ग्रामीणों में बीते कुछ दिनों से जारी है. यहां के करीब 35 गांवों में लोग भेड़ियों से डरे हुए हैं. बीते कुछ दिनों के दौरान 9 लोगों की हत्या भेड़ियों द्वारा हो चुकी है.
![बहराइच में वन विभाग टीम के हाथ लगा एक और भेड़िया, 2 अन्य की तलाश जारी operation bhediya bahraich uttar pradesh Bahraich Forest department team another wolf caught search 2 others continues बहराइच में वन विभाग टीम के हाथ लगा एक और भेड़िया, 2 अन्य की तलाश जारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/29/9e6686f75d2d4abaf4dcbae8718e19a41724912159528856_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bahraich News: बहराइच की महसी तहसील में आतंक का पर्याय बने आदमखोर भेड़ियों के हमलों से ग्रामीणों को बचाने की कवायद जारी है. प्रशासन लगातार भेड़ियों को पकड़ने में लगा हुआ है और इसके लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं गुरुवार की सुबह एक और भेड़िया को पकड़ा लिया गया है.
प्रशासन के तमाम प्रयासों के बाद गुरुवार की सुबह खबर लिखे जाने तक कुल 4 भेड़ियों को पकड़ा जा चुका है. गुरुवार को भी एक भेड़िए को पकड़ा गया है. जबकि दो भेड़िए की तलाश अभी भी जारी है. प्रशासन द्वारा पूरी रात सर्च ऑपरेशन चलाया गया है. ऑपरेशन आदमखोर के सर्च ऑपरेशन में एक भेड़िये के पकड़े जाने की सूचना गुरुवार को भी मिली है. यहां वन विभाग के जाल में भेड़िया फंस गया है.
इस आदमखोर भेड़िये को महसी के सिसैया के कछार में वन विभाग की टीम ने जाल लगाकर पकड़ लिया. वहीं वन विभाग ने लोगों को मौके पर आने से रोक लिया. बताया जा रहा है कि अभी दो और भेड़ियों की तलाश वन विभाग की टीम कर रही है. पूरी रात वन विभाग की टीम उनके सर्च ऑपरेशन में लगी रही.
पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे मंत्री
वहीं उत्तर प्रदेश के वन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अरुण सक्सेना ने बुधवार पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और बचाव अभियान के विषय में अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. वन मंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ''भेड़ियों से जनता को बचाने में अनेक विभाग लगे हुए हैं. समस्या का समाधान जल्द होगा और तब तक हमने लोगों से लाठी-डंडे लेकर घरों में दरवाजे बंद कर सोने की अपील की है. जिन घरों में शौचालय या दरवाजे नहीं हैं उनके लिए सरकार की ओर से इसका इंतजाम किया जा रहा है.''
उन्होंने कहा, ''यहां पुलिस, वन विभाग एवं अन्य विभागों की टीम मुस्तैदी से तैनात हैं. पीएसी लगाई जा रही है. जल्दी ही जानवर पकड़े जाएंगे लेकिन तब तक गांव वासियों को एहतियात बरतने की जरूरत है. तीन भेड़िए पकड़े जा चुके हैं और बाकी का पता चल गया है. मंत्री ने अधिकारियों को भेड़ियों को पकड़ने के अभियान को अंजाम तक पहुंचाने के निर्देश दिए हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)