बरेली, एबीपी गंगा। दिल्ली में हुए चुनाव में केजरीवाल को मिली जीत और भाजपा को मिली करारी हार ने यूपी में बहुत सारे बदलाव शुरू कर दिए हैं। योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में ऑपरेशन कायाकल्प की शुरुआत की है। इसके तहत ग्रामीण इलाकों में बने सरकारी स्कूलों की व्यवस्थाएं सुधारने का काम शुरू किया गया है। बरेली के डीएम ने भी ऑपरेशन कायाकल्प की शुरुआत की है। जिसमें जिले के सभी जनप्रतिनिधियों को बुलाया गया।


बरेली के कलेक्ट्रेट में ऑपरेशन कायाकल्प के उद्घाटन में केंद्रीय मंत्री व बरेली से सांसद संतोष गंगवार, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय सिंह के अलावा जिले के सभी विधायक भी शामिल हुए। मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने योगी सरकार के ऑपरेशन कायाकल्प की तारीफ करते हुए कहा की हम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ऑपरेशन कायाकल्प शुरू करने के लिए धन्यवाद देंगे। जिला प्रशासन जिस सक्रियता से इसमें लगा हुआ है उससे लगता है बहुत जल्द ही इसके अच्छे परिणाम आने लगेंगे।



संतोष गंगवार ने कहा कि विद्यालय को सुधारने का जो काम प्रदेश सरकार ने किया है, प्रदेश को अच्छी दिशा में ले जाने के लिए जो काम शुरू किये हैं उनमें प्राथमिक स्कूलों को सुधारने का काम बहुत ही महत्वपूर्ण काम है। उन्होंने कहा इस कार्यक्रम में सभी जनप्रतिनिधि मौजूद हैं और इस अच्छे काम में हम सभी जिला प्रशासन का सहयोग करेंगे। हमारी रुचि ये है की ऑपरेशन कायाकल्प को बहुत अच्छे ढंग से हम बरेली जिले में बढ़ाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा की ये विषय प्राथमिक शिक्षा का है, बच्चों के विकास का है और उत्तर प्रदेश को अच्छी दिशा देने का है।


बरेली के डीएम नीतीश कुमार का कहना है की हमने ऑपरेशन कायाकल्प की शुरुआत काफी दिन पहले से प्रयोग के तौर पर की थी। 246 प्राथमिक विद्यालयों को हमने बहुत बेहतर कर दिया है। स्कूलों में बाउंड्री, टाइल्स, हैंडवाश फैसिलिटी, टॉयलेट को हमने बेहतर बना दिया है। इसके अलावा शिक्षा की गुणवत्ता पर भी ध्यान दिया जा रहा है। इतना ही नहीं इसी प्रकार उच्च प्राथमिक विद्यालय, एएनएम सब सेंटर, आंगनबाड़ी केंद्र को सुधारने का काम किया है। पंचायत भवन को रेनोवेट करके उसमे ज्ञान केंद्र स्थापित कर रहे हैं। उसमें लाइब्रेरी बनाई जा रही है।



प्रतियोगिता में शामिल होने वाले बच्चों के लिए भी वहां किताबें रखी जा रही हैं। हमने 2 महीने में ही ग्रामीण क्षेत्रो में बहुत ही बेहतर कार्य किये हैं और 30 मार्च तक बहुत परिवर्तन देखने को मिलेगा। 40 दिन के अभियान में हम लोग 1861 विद्यालयों, 166 आंगनबाड़ी केंद्र, 246 पंचायत भवनों में काम कर रहे हैं। ये बहुत बड़ा अभियान है।


डीएम नीतीश कुमार ने कहा की हम बरेली में बरेली महोत्सव भी शुरू करने जा रहे हैं। बरेली में 16 मार्च से 23 मार्च तक बरेली महोत्सव चलेगा। बरेली महोत्सव के जरिये हम लोग बरेली की सांस्कृतिक परम्परा को जीवित करें। बरेली महोत्सव में दिन में सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी तो शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।