Uttarakhand News: उधमसिंहनगर में एक बार फिर नशे के खिलाफ सफलता हाथ लगी है. दिनेशपुर पुलिस ने अफीम की खेती का भंडाफोड़ किया है. खेत से पुलिस ने 76 किलोग्राम के करीब अफीम की पौध बरामद की है. रुद्रपुर के एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि पुलिस की टीम ने दबिश देकर खेत में लाखों रुपये की अफीम की पौध जब्त की है. अफीम की खेती करने वाला मौके से नहीं पकड़ा जा सका है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए नशा मुक्त अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में पुलिस को सफलता हाथ लगी है.
खेत से लाखों की अफीम की पौध बरामद
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच भी शुरू कर दी गयी है. पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम चण्डीपुर में स्फ़ैक्स कंपनी के पीछे अफीम की खेती की जा रही है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस की टीम स्फ़ैक्स कंपनी की दीवार से लगते हुए एक खेत में पहुची. पुलिस की टीम ने पाया कि क़रीब 507 वर्ग फीट भूमि में अफ़ीम की खेती की जा रही है.
एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
जांच में खुलासा हुआ कि खेत प्यारे सिंह पुत्र गुरुताल सिंह का है. अफीम की खेती परमजीत सिंह उर्फ़ पम्मा कर रहे थे. खेत में अफीम के हरे पौधे फूल और फल सहित (डोडा पोस्त) क़रीब 76.8 किलोग्राम को नायब तहसीलदार रुद्रपुर की मौजूदगी में ज़ब्त कर लिया गया. दिनेशपुर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत परमजीत उर्फ़ पम्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. बताया गया कि दो दिन पहले भी अवैध रूप से केलाखेड़ा के खेत मे उगाई जा रही अफीम की भारी मात्रा में पौध को पुलिस ने बरामद किया था. पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी को भी जेल भेजा था.