हाथरस कांड में जिलाधिकारी पर कार्रवाई के लिये विपक्ष एकजुट, हटाने की मांग पर अड़ा
हाथरस कांड में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार विपक्ष के निशाने पर हैं. इस घटना में उनकी भूमिका को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं. वहीं, विपक्ष अब डीएम को हटाने की मांग पर अड़ गया है.
लखनऊ. हाथरस मामले में सरकार ने एसआईटी की शुरुआती रिपोर्ट के आधार पर जिले के एसपी को तो निलंबित कर दिया लेकिन जिलाधिकारी के खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. इसे लेकर जहां परिवार लगातार अपनी नाराजगी जता रहा है, तो वहीं, अब सियासी दल भी डीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. चाहे बसपा हो कांग्रेस हो या फिर समाजवादी पार्टी सभी एक सुर में डीएम को हटाने की मांग कर रहे हैं.
वीडियो में धमकाते दिखे थे डीएम
हाथरस के डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार का वीडियो पीड़ित परिवार को धमकाते हुए खूब वायरल हुआ. एसआईटी की शुरुआती रिपोर्ट के आधार पर एसपी पर तो कार्रवाई की गई लेकिन डीएम के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया. प्रवीण कुमार आज भी जिलाधिकारी के तौर पर हाथरस में ही तैनात हैं. इसे लेकर मायावती ने सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, साफ तौर पर लिखा कि जब तक डीएम कुर्सी पर तैनात रहेंगे, पीड़ित परिवार को कैसे न्याय मिल पाएगा?
डीएम पर कार्रवाई की मांग
वहीं, हाथरस की घटना को लेकर कांग्रेस अब डीएम के साथ-साथ यूपी के डीजीपी पर भी कार्रवाई की मांग कर रही है, वहीं, जबकि समाजवादी पार्टी का भी साफ तौर पर कहना है कि सरकार को डीएम और डीजीपी दोनों पर कार्रवाई करनी चाहिए.
हाथरस की घटना को लेकर स्थानीय प्रशासन पर लगातार लापरवाही के आरोप लग रहे हैं. एसपी पर कार्रवाई भी हो चुकी है, लेकिन डीएम पर कार्रवाई नहीं होने से अब प्रदेश के आईपीएस लॉबी भी काफी नाराज है.
ये भी पढ़ें.