यूपी उपचुनाव: चुनाव के ऐलान से पहले सपा नेता माता प्रसाद पांडेय ने कर दिया चौंकाने वाला दावा, जानें क्या कहा
UP News: नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि आगामी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी सभी सीटों को जीतने का प्रयास करेगी. उन्होने सरकार बुलडोजर नीति पर भी सवाल उठाया है.
![यूपी उपचुनाव: चुनाव के ऐलान से पहले सपा नेता माता प्रसाद पांडेय ने कर दिया चौंकाने वाला दावा, जानें क्या कहा opposition leader Mata Prasad Pandey big claim regarding by election in Ghazipur ann यूपी उपचुनाव: चुनाव के ऐलान से पहले सपा नेता माता प्रसाद पांडेय ने कर दिया चौंकाने वाला दावा, जानें क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/02/6af6d9a7c66655a238364e9737f0624f1725242590428898_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ghazipur News: यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय आज एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गाजीपुर पहुंचे थे, जहां मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने यूपी सरकार की बुलडोजर नीति को आपराधिक लोगों की नीति बताया और कहा की उपचुनावों में समाजवादी पार्टी सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी. मीडिया से बातचीत के दौरान माता प्रसाद ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से पार्टी को मजबूत करने की अपील की है जिससे 2027 में यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार बन सके.
उन्होंने कहा कि आगामी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी सभी सीटों को जीतने का प्रयास करेगी. बुलडोजर नीति पर सुप्रीम कोर्ट में चल रही सुनवाई पर उन्होंने कहा कि इस नीति की उनकी पार्टी ने हमेशा आलोचना की है. उनकी पार्टी ने सदन और सदन के बाहर हमेशा बुलडोजर नीति का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि ये कोई कानूनी नीति नहीं है बल्कि आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की नीति है.
"सरकार कानून का सहारा लेकर विपक्ष झुका रही"
मीडिया ने जब उनसे ओम प्रकाश राजभर के पीडीए को पंडित डेवलोपमेन्ट अथारिटी बताये जाने पर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश राजभर आज समाजवादी पार्टी की वजह से ही खड़े हैं. वो अकेले दम पर नहीं जीते थे. 2017 में वो समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर ही विधायक निर्वाचित हुए थे. उन्होंने कहा कि ओमप्रकाश राजभर की बातों को गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिये.
पीडीए दलित अल्पसंख्यक और शोषित समाज का गठबंधन है. रेप की बढ़ती घटनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि सरकार सभी को समान नजरिये से नहीं देख रही है. उन्होंने कहा कि काशी हिंदू विश्वविद्यालय में रेप की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों के घर बुलडोजर कार्रवाई क्यों नहीं की गयी. सरकार की मंशा केवल कानून का सहारा लेकर विरोधी दलों को झुकने की है. सरकार चाहे कुछ भी कर ले समाजवादी पार्टी झुकने वाली नहीं है. समाजवादी पार्टी आमलोगों की लड़ाई लड़ती रहेगी.
अर्थव्यवस्था पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि सरकार विकास के नाम पर लोन लेती है और इससे विकास योजनाएं चलायी जाती हैं लेकिन सरकार ने इतना अधिक लोन ले लिया है कि उसका ब्याज बढ़ता जा रहा है. सरकार ने इस साल 54 हजार करोड़ का लोन लिया है जिसकी वजह से यूपी के हर व्यक्ति के ऊपर 31,147 रुपये का कर्ज है.
ये भी पढ़ें: अंबेडकरनगर पुलिस ने गो तस्करों के खिलाफ चलाया सर्च ऑपरेशन, दो गिरफ्तार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)