Opposition Meeting: '2024 में UPA बनाम NDA की लड़ाई, सिर्फ 100 सीटों पर सिमट जाएगी BJP', प्रमोद तिवारी का दावा
Opposition Meeting News: कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि पिछले दिनों में गुजरात को छोड़कर बीजेपी कोई भी बड़ा चुनाव नहीं जीत पाई है. बीजेपी ने एक भी चुनावी वादा पूरा नहीं किया है.
Pramod Tiwari On Opposition Meeting: बिहार के पटना में 23 जून को होने वाली विपक्ष की बैठक को लेकर उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी का बयान सामने आया है. प्रमोद तिवारी ने विपक्ष की बैठक को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि विपक्षी एकता से बीजेपी घबरा गई है. 23 जून की बैठक में पार्टियों के प्रतिनिधि नहीं बल्कि प्रमुख शामिल होंगे. न्यूनतम कार्यक्रम और नीतियों को लेकर यह बैठक हो रही है.
प्रमोद तिवारी ने कहा कि इस बार लड़ाई यूपीए बनाम एनडीए होने जा रही है. यूपीए का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है, जिस हिसाब से विपक्ष एकजुट होता जा रहा है, उससे कहा जा सकता है कि बीजेपी इस बार 100 सीटों पर सिमट जाएगी. बीजेपी के झूठे वादों से जनता त्रस्त हो गई है और वह अब इनकी सरकारों से मुक्ति चाहती है.
'खिसक रहा है बीजेपी का जनाधार'
कांग्रेस सांसद ने आगे कहा कि पिछले दिनों में गुजरात को छोड़कर बीजेपी कोई भी बड़ा चुनाव नहीं जीत पाई है. बीजेपी ने एक भी चुनावी वादा पूरा नहीं किया है. उसका जनाधार लगातार खिसक रहा है. पहले विपक्षी पार्टियों का गठबंधन चुनाव के बाद सिर्फ हर सत्ता हासिल करने के लिए होता है. इस बार गठबंधन इसलिए मजबूत है क्योंकि यह चुनाव से बहुत पहले हो रहा है, लोकतंत्र बचाने और बीजेपी को बेदखल करने के लिए हो रहा है.
2024 में बीजेपी का जाना तय- प्रमोद तिवारी
तिवारी ने दावा किया कि 2024 में बीजेपी का जाना तय है. बैठक के लिए न्योता सभी प्रमुख दलों को भेजा गया है. कुछ दल बीजेपी की बी टीम के तौर पर काम करते हैं. ऐसे में अगर वह नहीं आते हैं तो उससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएगा, विपक्षी एकता और मजबूत होती जाएगी.
ये भी पढ़ें- UP: केजरीवाल और अखिलेश की मुलाकात पर कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी का बड़ा बयान, कहा- 'ये देश के लिए...'