Uniform Civil Code: विधानसभा में धरने पर बैठा विपक्ष, सरकार के खिलाफ नारेबाजी, UCC पर की ये बड़ी मांग
UCC Draft in Uttarakhand: उत्तराखंड विधानसभा के पटल पर यूनिफॉर्म सिविल कोड विधेयक को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रखा. सदन से पास होने के बाद विधेयक राज्यपाल को भेजा जाएगा.
Uttarakhand UCC Draft: उत्तराखंड विधानसभा में यूनिफार्म सिविल कोड के मुद्दे पर विपक्ष मंगलवार को एकजुट नजर आया. विपक्षी विधायकों ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि यूसीसी बिल की कॉपी नहीं सौंपी गई है. आखिर बिना पढ़े सदन की चर्चा में कैसे भाग लेंगे. नाराज विपक्षी विधायक सदन में धरने पर बैठ गए. विपक्षी विधायकों ने सदन में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड का मुद्दा चर्चा का विषय बन गया है. सरकार के खिलाफ विपक्षी विधायक लामबंद हैं.
यूसीसी पर सरकार के खिलाफ लामंबद विपक्ष
सदन में विपक्षी विधायकों ने धरना देकर जमकर नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि सरकार से कई बार यूसीसी बिल की कॉपी मांगने के बावजूद नहीं मिली. कांग्रेस के साथ बसपा का भी समर्थन मिला है. बसपा के एकमात्र विधायक शहजाद अहमद ने सरकार पर मनमानी करने का आरोप लगाया. विपक्षी विधायकों के हंगामे से सदन में अफरा तफरा की स्थिति बन गई. बसपा विधायक शहजाद अहमद ने भी कांग्रेस को समर्थन दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने का काम कर रही है.
सदन में कांग्रेस-बसपा विधायकों ने दिया धरना
बीजेपी सरकार यूनिफॉर्म सिविल कोड बिल पास कराने की तैयारी में है. सदन में यूसीसी बिल पर चर्चा के लिए विपक्षी विधायकों को कॉपी तक दी गई है. ऐसे में विपक्ष बिना तैयारी के चर्चा में कैसे भाग लेगा. सरकार के मनमाने रवैयै पर विपक्षी विधायकों ने सदन से लेकर सड़क तक आंदोलन छेड़ने की चेतावनी दी है. बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समान नागरिक संहिता उत्तराखंड 2024 विधेयक विधानसभा में पेश किया. कल से शुरू हुए विशेष सत्र का आज दूसरा दिन है. पहले दिन दिवंगत माननीयों को श्रद्धांजलि देने के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी.