Opposition MPs Suspended: 'उनके गलत कामों को कब तक बर्दाश्त करेंगे?' हेमा मालिनी ने विपक्षी सांसदों के निलंबन को ठहराया सही
Parliament Winter Session: लोकसभा में तख्तियां दिखाने और सदन की अवमानना करने को लेकर 49 और विपक्षी सदस्यों को निलंबित किया गया है. अब तक दोनों सदनों से 141 सांसद निलंबित हो चुके हैं.
![Opposition MPs Suspended: 'उनके गलत कामों को कब तक बर्दाश्त करेंगे?' हेमा मालिनी ने विपक्षी सांसदों के निलंबन को ठहराया सही Opposition MPs Suspended BJP MP Hema Malini reaction said cant tolerate wrong things they are doing Opposition MPs Suspended: 'उनके गलत कामों को कब तक बर्दाश्त करेंगे?' हेमा मालिनी ने विपक्षी सांसदों के निलंबन को ठहराया सही](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/19/8b28698a005d411fb06e18b80173cfb81702986522499432_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Opposition MPs Suspended: संसद में लगातार जारी हंगामे पर कड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को लोकसभा के 49 और सांसदों को सदन से निलंबित कर दिया गया. जिसके बाद राजनीति गरमा गई है. विपक्ष ने इस कार्रवाई को लेकर बीजेपी सरकार पर जोरदार हमला बोला तो सत्ता पक्ष की तरफ से भी पलटवार किया गया. इस मामले पर बीजेपी सांसद हेमा मालिनी की प्रतिक्रिया भी सामने आई है.
यूपी की मथुरा सीट से सांसद हेमा मालिनी ने सांसदों के निलंबन को सही ठहराते हुए मंगलवार को कहा कि उन्होंने संसद के नियम अनुसार काम नहीं किया इसलिए उन्हें सस्पेंड किया गया है तो ये सही है. उन्होंने आगे कहा कि क्या हम उनके द्वारा किए जा रहे गलत कामों को बर्दाश्त करते रहेंगे? चीजें संसद के नियमों और विनियमों के अनुसार होनी चाहिए.
इन लोकसभा सांसदों को किया निलंबित
मंगलवार को मनीष तिवारी, शशि थरूर, सुप्रिया सुले, डिंपल यादव, फारूक अब्दुल्ला, कार्ति चिदंबरम, सुदीप बंदोपाध्याय, दानिश अली, राजीव रंजन सिंह सहित 49 लोकसभा सांसदों को सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया. इनके अलावा संतोष कुमार, सुनील कुमार, महाबली सिंह, दिनेश यादव, गिरधारी यादव, चंद्रेश्वर प्रसाद, दुलाल चंद्र गोस्वामी, आलोक कुमार सुमन, दिलेश्वर कामत, मोहम्मद पीपी फैजल, अमोल कोल्हे, अब्दुस्समद समदानी, टी तिरुमावलावन को भी निलंबित किया गया.
#WATCH दिल्ली: विपक्षी सांसदों के निलंबन पर भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने कहा, "उन्होंने संसद के नियम अनुसार काम नहीं किया इसलिए उन्हें सस्पेंड किया गया है तो ये सही है।" pic.twitter.com/iismz0QhQ1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 19, 2023
अब तक कुल 141 सांसद निलंबित
सोमवार को भी राज्यसभा के 45 और लोकसभा के 33 सांसदों सहित कुल 78 सांसदों को निलंबित कर दिया गया था. इससे पहले पिछले सप्ताह लोकसभा के 13 और राज्यसभा के एक सांसद को भी निलंबित किया गया था. दोनों सदनों में अब तक कुल मिलाकर 141 सांसद निलंबित हो चुके हैं.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)