Opposition MPs Suspended: डिंपल यादव के सस्पेंड होने पर सपा सांसद जया बच्चन की पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?
Parliament Winter Session: संसद के दोनों सदनों से 100 से अधिक विपक्षी सदस्यों को निलंबित किया गया है. इसका विरोध जताते हुए विपक्ष के सांसदों ने मंगलवार को संसद परिसर में प्रदर्शन किया.
Opposition MPs Suspended: लोकसभा और राज्यसभा से 100 से ज्यादा विपक्षी सांसदों के निलंबन पर विपक्ष भड़क गया है. अब समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने सांसदों के निलंबन को लेकर बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने इस फैसले को लोकतंत्र की मजाक करार दिया है. सपा के सांसदों को भी निलंबित किया गया है.
सांसद जया बच्चन ने कहा, "यह लोकतंत्र का मजाक है. लोकतंत्र तब है जब संसद में दोनों पक्ष हों और यह निर्णय लेने का क्या तरीका है कि कुछ लोगों को बर्खास्त कर दिया जाएगा और कुछ लोगों को बर्खास्त नहीं किया जाएगा." सपा सांसद ने आगे कहा कि हमने उन सांसदों के साथ एकजुटता दिखाते हुए वॉकआउट किया है जिन्हें कल बर्खास्त कर दिया गया था.
लोकसभा से इसलिए सांसद किए गए निलंबित
लोकसभा में तख्तियां दिखाने और सदन की अवमानना करने को लेकर मंगलवार को फारूक अब्दुल्ला, शशि थरूर, मनीष तिवारी और सुप्रिया सुले सहित 49 और विपक्षी सदस्यों को संसद के वर्तमान शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया है.
सांसद डिंपल यादव का भी निलंबन
सदन की अवमानना के मामले में अब तक कुल 95 लोकसभा सदस्यों को निलंबित किया जा चुका है. इससे पहले गत सप्ताह बृहस्पतिवार को 13 सदस्यों को और सोमवार को 33 सदस्यों को निलंबित कर दिया गया था. समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव को भी निलंबित किया गया है.
डिंपल यादव ने क्या कहा?
अपने निलंबन पर डिंपल यादव ने कहा कि आज लगभग 40 से ज्यादा एमपी सस्पेंड हुए और कल भी लगभग 80 से ज्यादा एमपी सस्पेंड हुए हैं, डेमोक्रेसी के लिए यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. जो वातावरण हम देख रहे हैं जहां हम अपनी बात नहीं रख पा रहे संसद में, मैं समझती हूं ये फेलियर ऑफ गवर्नमेंट है.
ये भी पढ़ें-