Opposition MPs Suspended: संसद के मौजूदा सत्र के दौरान दोनों सदनों में बड़ी संख्या में विपक्षी सदस्यों के निलंबन को लेकर राजनीति गरमा गई है. विपक्षी दलों ने इस मुद्दे को लेकर सरकार को घेर रखा है. अब समाजवादी पार्टी ने भी विपक्षी सांसदों के निलंबन को लेकर प्रदर्शन की घोषणा की है. सपा कल यानी शुक्रवार को यूपी के सभी जिला मुख्यालयों पर इंडिया गठबंधन के 142 सांसदों के निलंबन के विरोध में धरना प्रदर्शन करेगी.
पार्टी ने एक्स पर इस बारे में पोस्ट कर जानकारी दी है. सपा ने पत्र जारी कर कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार इंडिया गठबंधन की बैठक में सर्वसम्मत से लिये गये निर्णय के अनुसार विपक्ष के 142 सांसदों के अलोकतांत्रित निलंबन के विरोध में समाजवादी पार्टी द्वारा जिला मुख्यालयों पर धरना दिया जायेगा.
निलंबन के विरोध में सपा कार्यकर्ता देंगे धरना
सपा ने कहा कि इस धरने का उद्देश्य लोकतंत्र एवं संविधान बचाना और बीजेपी सरकार को हटाना है. 22 दिसम्बर 2023 को सभी जिला मुख्यालयों पर प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा धरना देकर विरोध प्रकट किया जायेगा.
सांसद डिंपल यादव को भी किया है निलंबित
सदन में तख्तियां लहराने और नारे लगाने के आरोप में पिछले कुछ दिनों के भीतर 143 सांसदों को लोकसभा और राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया है. इनमें सपा सांसद डिंपल यादव भी शामिल हैं. विपक्षी गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (इंडिया) के सांसद 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में हुई चूक की घटना को लेकर गृह मंत्री अमित शाह से बयान की मांग कर रहे हैं.
विपक्षी सांसदों ने निकाला मार्च
विपक्षी सांसदों ने दोनों सदनों से 140 सदस्यों के निलंबन पर विरोध जताते हुए गुरुवार को संसद भवन से एक मार्च निकाला जो विजय चौक पर संपन्न हुआ. राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अगुवाई में विपक्षी सांसदों ने संसद भवन से विजय चौक तक पैदल मार्च किया. विपक्षी सांसदों ने एक बड़ा बैनर ले रखा था जिस पर लोकतंत्र बचाओ लिखा था.
ये भी पढ़ें-
Unnao News: उन्नाव में आर्थिक तंगी से परेशान मां ने 3 बच्चों को खिलाया जहर, खुद भी दी जान