UP Politics: बरेली की श्यामगंज स्थित साईं मंदिर में कल्कि भगवान के मूर्ति की स्थापना करने पहुंचे कल्कि पीठाधीश्वर और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बिहार में हो रही विपक्ष के नेताओं की बड़ी बैठक प्रतिक्रिया दी. इस बैठक को लेकर उन्होंने कहा कहा कि अगर बीजेपी से मुकाबला करना है तो पूरे विपक्ष को कांग्रेस का साथ देना होगा. हालांकि जब उनसे पूछा गया की क्या राहुल गांधी पीएम कैंडिडेट होंगे तो उन्होंने कहा कि पीएम कैंडिडेट कांग्रेस का ही होगा.


आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बिहार में हो रही विपक्ष की बड़ी बैठक पर शायराना अंदाज में कहा की प्रयास किए जा रहे है अभी "इब्तिदा-ए-इश्क़ है रोता है क्या, आगे-आगे देखिए होता है क्या" उन्होंने ये भी कहा की पीएम उम्मीदवारी कांग्रेस का ही होगा. उन्होंने कहा की अगर बीजेपी को हराना है तो पूरे विपक्ष को कांग्रेस का ही साथ देना होगा, बिना कांग्रेस के साथ दिए पीएम मोदी को नहीं हराया जा सकता.


वहीं यूसीसी पर उन्होंने कहा की देश के हित में अगर कोई कानून आयेगा तो उसका स्वागत है, लेकिन अभी मसौदा तो तैयार होने दीजिए. वहीं 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव पर कहा कि वक्त आने दो अभी 2024 दूर है हम लोग डटकर मुकाबला करेंगे. वही हिंदू राष्ट्र पर कहा की भारत को भारत ही रहने दो. दरअसल कल्कि पीठाधीश्वर ( कांग्रेस नेता ) आचार्य प्रमोद कृष्णम आज बरेली में कल्कि भगवान की मूर्ति की स्थापना करने पहुंचे थे. विधि विधान से भगवान कल्कि की मूर्ति की स्थापना की गई. वहीं इस मौके पर मंदिर के महंत पंडित सुशील पाठक, मेयर डॉ उमेश गौतम समेत शहर के तमाम गणमान्य लोग भी मौजूद रहे.


बिहार में हो रही इस बैठक पर सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि यह अच्छी पहल है, यह एक अच्छी पहल है. इस बैठक में जो भी तय होता है, उसके बाद बसपा, लोकदल और सुभासपा जैसी पार्टियों को साथ लेने की पहल हो.


Opposition Parties Meeting: 'विपक्षी गठबंधन बुरी तरह होगा नाकाम', डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान, BJP के लिए कही ये बात