Opposition Meeting in Mumbai: अब से कुछ घंटों के बाद ही मुंबई में विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन की बैठक शुरू होने जा रही है, जिसे लिए सभी दलों के नेताओं के मुंबई पहुंचने का सिलसिला चल रहा है. कई बड़े नेता पहले ही मुंबई पहुंच चुके हैं तो कई पहुंच रहे हैं. पश्चिमी यूपी में प्रभाव रखने वाली राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) भी इस बैठक में हिस्सा लेने मुंबई (Mumbai) पहुंच गए हैं, जहां एयरपोर्ट पर उनका शानदार स्वागत हुआ, इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए जयंत ने गठबंधन की बैठक पर खुलकर बात की और बसपा सुप्रीमो मायावती को लेकर भी बड़ा दावा कर दिया. 


जयंत चौधरी जब मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचे तो तमाम कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया गया. इस दौरान सभी कार्यकर्ता अपने-अपने दलों की झंडे लेकर एयरपोर्ट पर पहुंचे थे. जंयत चौधरी ने इंडिया गठबंधन की बैठक को लेकर कहा कि, "इंडिया गठबंधन में सामूहिक लड़ाई है. सभी पार्टी के कार्यकर्ता एक जुट होकर चुनाव लड़ेंगे. देश को आगे बढ़ाने के लिए लड़ेंगे, हम ये चुनाव किसी को हराने के लिए नहीं लड़ रहे. जो देश में तरक्की पसंद करते हैं जो देश में संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करना चाहते हैं. जो समान विचारधारा के दल हम सब लोग मिलकर काम करेंगे. 



मायावती को लेकर किया दावा


इस बीच जब जयंत चौधरी से बसपा सुप्रीमो मायावती को लेकर सवाल किया गया कि रामदास आठवले ने मायावती को एनडीए के साथ आने को कहा है तो इस पर जयंत ने दावा किया है कि इंडिया गठबंधन का भी विस्तार होगा और समय से साथ और भी पार्टियां, नेता हमारे साथ आएंगे. उन्होंने कहा कि कई संगठन ऐसे हैं जो जमीन पर रहकर काम कर रहे हैं. हम उम्मीद करते हैं कि समान विचारधारा वाले ऐसे संगठन हमारे साथ मिलकर आगे बढ़ेंगे.  



इस दौरान जब उनसे सवाल किया गया कि क्या आप लोगों ने मायावती से संपर्क किया है तो इसके जवाब में रालोद प्रमुख ने कहा कि, "संपर्क में तो सबके ही हम रहते है." उन्होंने कहा कि जब समय आएगा तो सारी चीजें खुलेंगी. पीएम पद की लड़ाई पर जयंत ने कहा कि मैं इस लड़ाई में दूर-दूर तक कहीं नहीं हूं. अजेंडा हमारे पास है, हम उस पर काम करेंगे. इसके बाद एलान करेंगे. हालांकि आपको बता दें कि इससे पहले शरद पवार ये कह चुके हैं कि मायावती पहले ही बीजेपी के संपर्क में हैं.


Opposition Party Meet: केशव प्रसाद मौर्य बोले- 'घमंडिया गठबंधन के 6 पीएम पद के उम्मीदवार आ चुके हैं...'