Opposition Meeting in Mumbai: मुंबई में चल रही इंडिया गठबंधन की बैठक का आज दूसरा दिन है. इससे पहले गुरुवार को तमाम दलों के नेता मुंबई पहुंचे और शाम को यहां के एक फाइव स्टार होटल में गठबंधन की बैठक हुई, जिसमें आगे की रणनीति पर चर्चा हुई. माना जा रहा है कि इस बैठक में आज गठबंधन के संयोजक, तमाम पदाधिकारियों और गठबंधन का झंडा व लोगो सामने आ सकता है. वहीं बसपा (BSP) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) को लेकर भी कई तरह की चर्चाएं छाई रही. इस बीच मुंबई पहुंचे समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) से जब मायावती पर सवाल किया गया तो वो भड़क उठे.
इंडिया गठबंधन की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे सपा नेता रामगोपाल यादव से जब पत्रकारों ने पूछा कि रामदास अठावले ने मायावती का एनडीए में स्वागत किया है तो इसके जवाब में सपा नेता ने कहा कि "ये दोनों हिन्दुस्तान की राजनीति में अब अस्तित्व विहीन हो गए हैं." जब पत्रकारों ने एक बार फिर पूछा कि मायावती को लेकर क्या रणनीति है. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि कोई रणनीति नहीं है, हमें उनकी जरुरत ही नहीं है. वहीं रामदास अठावले के सवाल पर भड़क उठे और कहा कि "क्या है रामदास अठावले, कौन हैं रामदास अठावले.. मायावती को खुद हमारी जरुरत नहीं है... हमको भी नहीं है"
रामदास अठावले ने क्या कहा?
दरअसल आरपीएल नेता रामदास अठावले ने मायावती का एनडीए में स्वागत करते हुए कहा था कि अगर वो एनडीए के साथ आने का फैसला लेती है तो हम उनका स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि इसका फैसला एनडीए का नेतृत्व करने वाली बीजेपी पर निर्भर करता है कि वो मायावती को साथ आने के लिए आमंत्रित करे.
वहीं दूसरी तरफ मायावती साफ कर चुकी हैं कि वो न तो इंडिया गठबंधन का हिस्सा बनेगी और न ही एनडीए के साथ जाएंगी. उन्होंने 2024 में अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया है.
UP Weather Today: गर्मी के साथ हुई सितंबर की शुरुआत, अभी और सताएगी गर्मी, जानें- आज कहां होगी बारिश?