UP News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) में योगी सरकार (Yogi Government) में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी (Nand Gopal Nandi) ने विपक्षी इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) पर निशाना साधा है. मंत्री नंदी ने कहा कि यह रिजेक्ट और नकारे गए लोगों का गठबंधन है. साथ ही उन्होंने इंडिया गठबंधन में शामिल विपक्षी पार्टियों की तुलना 'चोर-चोर मौसेरे भाई' से की. इसके अलावा मंत्री नंदी ने कहा कि जीरो और जीरो साथ मिलकर भी जीरो ही रहेंगे.


नंद गोपाल नंदी ने आगे कहा कि किसी के जेल जाने का इतिहास है तो किसी के भ्रष्टाचार में शामिल होने का. हिंदुस्तान को प्यार करने वाला, ऊंचाइयों पर देखने वाले और विश्व गुरु बनते हुए देखने वाला हर व्यक्ति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही वोट देगा, जिन्होंने चंद्रयान 3 को चांद पर जाते देखा है, वह पीएम मोदी और एनडीए गठबंधन को ही वोट करेंगे. पूरा देश 2024 में मोदीमय होने को तैयार बैठा है और एनडीए की प्रचंड बहुमत से सरकार बनेगी.


'कांग्रेस की मिसाइल कभी सफल नहीं होगी'


दूसरी तरफ गुरुवार को बीजेपी ने विपक्षी इंडिया गठबंधन की आलोचना करते हुए इसे 'स्वार्थी गठबंधन' करार दिया. साथ ही बीजेपी ने दावा किया कि इसका उद्देश्य अपने सदस्य दलों के शीर्ष पर बैठे परिवारों के हितों को बढ़ावा देना और उनकी रक्षा करना है. बीजेपी के खिलाफ अपने एजेंडे को मूर्त रूप देने के लिए मुंबई में 28 विपक्षी दलों की बैठक के बीच सत्तारूढ़ पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस की ‘मिसाइल’ कभी सफल नहीं होगी क्योंकि इसमें ईंधन नहीं है. उन्होंने देश के ऐतिहासिक चंद्रयान-3 मिशन की पृष्ठभूमि में कहा कि बीजेपी का चंद्रयान 2024 के लोकसभा चुनाव में तीसरी बार सफलतापूर्वक उतरेगा क्योंकि इसे विकास से बल मिला है.


ये भी पढ़ें- UP News: बस्ती में सपा नेता धीरसेन निषाद को पुलिस ने किया गिरफ्तार, महिला ने लगाया है रेप का आरोप