Mumbai Opposition Party Meeting: लोकसभा चुनाव से पहले बने विपक्षी गठबंधन इंडिया (INDIA) की तीसरी बैठक के लिए मुंबई (Mumbai) में मंच सज चुका है. दो दिवसीय बैठक गुरुवार (31 अगस्त) और शुक्रवार (1 सितंबर) तक चलेगी. सपा मुखिया अखिलेश यादव (SP Chief Akhilesh Yadav) सांसद पत्नी डिंपल यादव (Dimple Yadav) के साथ विपक्षी दलों की बैठक में शिरकत करने मुंबई पहुंच चुके हैं. मुंबई की तीसरी बैठक में 28 राजनीतिक दलों के 63 प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं.
मुंबई में विपक्षी गठबंधन इंडिया की बैठक
लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी गठबंधन इंडिया के कुनबे का विस्तार होता जा रहा है. पीटीआई के मुताबिक, गठबंधन में महाराष्ट्र की पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी ऑफ इंडिया (पीडब्ल्यूपी) और एक अन्य क्षेत्रीय दल के शामिल होने से घटक दलों की संख्या बढ़कर 28 हो गई. सूत्रों के मुताबिक बैठक के प्रस्तावित शुरुआती एजेंडे में संयोजक पद का मुद्दा शामिल नहीं है. उम्मीद है कि संयोजक तय करने का मुद्दा उठने पर एजेंडे में शामिल किया जा सकता है. बसपा प्रमुख मायावाती (BSP Chief Mayawati) ने इंडिया गठबंधन की छतरी में आने से इंकार कर दिया है.
इन अहम मुद्दों पर चर्चा होने की है उम्मीद
उन्होंने सत्तापक्ष के बने एनडीए (NDA) मोर्चे से भी दूरी बना ली है. कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण के मुताबिक इंडिया गठबंधन की बैठक में लोकसभा चुनाव की रणनीति, सीट शेयरिंग का फॉर्मूला, लोगो और न्यूनतम साझा कार्यक्रम पर चर्चा की जानी है. अभी तक इंडिया गठबंधन की समन्वय समिति के सदस्यों पर भी फैसला नहीं हुआ है. बैठक में समन्वय समिति के सदस्यों पर चर्चा होने की उम्मीद है.
बता दें कि विपक्षी दलों की पिछली बैठक बेंगलुरू में हुई थी. बेंगलुरू की दूसरी बैठक में 26 घटक दल शामिल हुए थे. मुंबई की तीसरी बैठक में रात्रिभोज का आयोजन शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे की तरफ से किया गया है. अखिलेश यादव से पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राजद सुप्रीमो लालू यादव समेत कई दिग्गज नेता पहुंचे हुए हैं.