प्रयागराज: यूपी के हाथरस में दलित युवती के साथ हुई दरिंदगी के मामले में योगी सरकार को घेर रहा विपक्ष अब आपस में ही एक दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोलने लगा है. प्रयागराज पहुंचे आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने हाथरस मामले पर एक तरफ जहां यूपी की योगी सरकार पर निशाना साधा, तो वहीं उन्होंने बीएसपी सुप्रीमो मायावती और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के खिलाफ भी जमकर हमले किए.


सीएम योगी दें इस्तीफा
आम आदमी पर्टी के सांसद संजय सिंह ने मायावती को बीजेपी का मुखपत्र और सीएम योगी का राजनैतिक सलाहकार करार दिया तो साथ ही प्रियंका गांधी को ट्विटरिया नेता बताया. उन्होंने कहा कि यूपी में विपक्ष की भूमिका अकेले उनकी ही पार्टी निभा रही है. प्रयागराज में की गई प्रेस कांफ्रेंस में संजय सिंह ने हाथरस की घटना को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से इस्तीफ दिए जाने की मांग की.


प्रदर्शन करेगी 'आप'
संजय सिंह ने कहा कि कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर फेल सीएम योगी को अब इस्तीफा दे देना चाहिए. अगर वो इस्तीफा न दें तो गवर्नर को उन्हें बर्खास्त कर देना चाहिए. संजय सिंह ने बताया कि हाथरस समेत यूपी के कई जिलों में बेटियों के साथ हुई घटना को लेकर आम आदमी पार्टी 2 अक्टूबर को समूचे उत्तर प्रदेश में तहसील मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेगी. 'आप' नेता के मुताबिक योगी सरकार सभी मोर्चों पर फेल है, इसलिए उसे अब सत्ता में बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं रह गया है. प्रेस कांफ्रेंस में पार्टी नेता नदीम अशरफ जायसी भी मौजूद थे.


यह भी पढ़ें:



हाथरस गैंगरेप केस: पीड़ित परिवार से डीएम प्रवीण कुमार ने धमकी भरे अंदाज में की बात, बोले- कहीं हम भी न बदल जाएं


हाथरस मामला: UP पुलिस ने फिर किया दावा- लड़की से गैंगरेप नहीं हुआ, मौत के लिए बताई ये वजह