एक्सप्लोरर
Advertisement
उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट जारी, पांच जून से भारी बारिश और 21 जून तक मानसून की दस्तक का अनुमान
मौसम विभाग ने उत्तराखंड में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. पांच जून से भारी बारिश का अनुमान जताया जा रहा है और 21 जून उत्तराखंड में मानसून दस्तक दे सकता है.
देहरादून, रवि कैंतुरा: उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 5 जून को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं, मैदानी क्षेत्रों में तेज आंधी भी चल सकती है. इसी को देखते हुए मौसम विभाग ने प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 4 जून से उत्तराखंड में बारिश की शुरुआत होगी और पांच जून को मौसम ज्यादा खराब हो सकता है.
मौसम विभाग ने कुमाऊं और उससे लगे गढ़वाल मंडल के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान जताया है. 4 जून से 6 जून तक मौसम इसी तरह से प्रदेश में बना रहेगा. जहां प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में मौसम विभाग ने बारिश के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना जताई है. वहीं मैदानी इलाकों में तेज हवाएं चलने की बात कही है.
मौसम निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 5 जून को पूरे प्रदेश में बारिश की संभावना है, तो वहीं कुमाऊं और उससे लगे गढ़वाल के हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. 6 जून को भी प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश बनी रहेगी. विक्रम सिंह ने बताया कि 6 तारीख के बाद बारिश की रफ्तार थोड़ी कम हो जाएगी, लेकिन 9 जून तक प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश का सिलसिला बना रहेगा.
21 जून तक उत्तराखंड में मानसून की दस्तक
मानसून एक जून को केरल पहुंच चुका है, ऐसे में उत्तराखंड मौसम विभाग की मानें तो 21 जून तक उत्तराखंड में मानसून दस्तक दे सकता है. केरल से उत्तराखंड तक मानसून पहुंचने में करीब 20 दिनों का समय लेता है, यानी कि मानसून अगर सामान्य गति से आगे बढ़ता है, तो 21 जून तक उत्तराखंड में मानसून दस्तक दे देगा. इस बार उत्तराखंड में गर्मी ज्यादा सताने वाली नहीं है, क्योंकि आगे भी लगातार बारिश के आसार बने हुए हैं.
यह भी पढ़ें:
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
झारखंड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
टेलीविजन
क्रिकेट
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion