प्रयागराज. यूपी के प्रयागराज जिले में भी कोरोना अपना कहर बरपा रहा है. रोजाना आ रहे दो हजार से ज्यादा मामले सरकार की टेंशन बढ़ा रहे हैं. उधर, कोरोना के संक्रमण को देखते हुए इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के सभी हॉस्टल को खाली कराए जाने के आदेश दिया गया है. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने ये आदेश जारी किया है.
खाली हुए हॉस्टल के कमरों को आइसोलेशन वार्ड बनाया जा सकता है. यूनिवर्सिटी और डिग्री कॉलेज के टीचर्स, स्टाफ व उनके परिवारवालों को आइसोलेट किया जा सकता है. बता दें कि यूनिवर्सिटी और डिग्री कॉलेजों के 100 से ज्यादा टीचर व स्टाफ इन दिनों कोरोना संक्रमित हैं. पीआरओ डा. चितरंजन सिंह ने इस फैसले की जानकारी दी है.
प्रयागराज में कोविड-19 के 2,236 नए मामले
जिले में शुक्रवार को 2,236 और व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. वहीं 11 व्यक्तियों की कोविड-19 से मृत्यु हुई है. यह जानकारी देते हुए जिले के पूर्व नोडल अधिकारी (कोविड-19) डॉक्टर ऋषि सहाय ने बताया कि शुक्रवार को कुल 11,969 नमूने लिए गए जिनमें से 2,236 नमूने कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए.
उन्होंने बताया कि शुक्रवार को 808 व्यक्तियों ने गृह पृथकवास की अवधि पूरी की. इसके साथ ही अबतक जिले में 34,040 लोग गृह पृथकवास की अवधि पूरी कर चुके हैं. डॉ.सहाय ने बताया कि शुक्रवार को विभिन्न अस्पतालों से 55 मरीजों को छुट्टी दी गई.
ये भी पढ़ें: