UP Election 2022: बीजेपी मिशन 2022 के मद्देनजर पूरी तरह एक्टिव मोड मैं है. आगरा में बीजेपी ने चुनावी हुंकार भरी है. गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी ब्रज क्षेत्र कार्यसमिति की बैठक संपन्न हुई तो वहीं अनुसूचित मोर्चे के प्रदेश कार्यसमिति की भी मीटिंग में अनुसूचित जाति वर्ग में संदेश देने के लिए रणनीति बनाई गई. इन बैठक में आईटी सेल और सोशल मीडिया के जरिए कैसे इस मिशन को सफल बनाया जाए, इस पर भी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के नेतृत्व में मंथन हुआ. बैठक में ब्रज क्षेत्र के सभी महानगर, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारियों की बैठक पल्स रिसोर्ट फतेहबाद रोड आगरा में हुई.


बैठक की अध्यक्षता ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष राजनीकांत माहेश्वरी ने की. संगठन महामंत्री सुनील बसंल ने ब्रज क्षेत्र के सभी जिला अध्यक्षों से संगठन के गठन के बारे में जाना और 6 अक्टूबर 2021 तक जिलों से लेकर मण्डलों के गठन करने के आदेश दिया. सभी जिलाध्यक्षों से वचन लिया कि अपनी विधानसभा की संख्या, मंडल की संख्या, बूथों की संख्या गठित और अगठित, मोर्चो प्रकोष्ठों विभागों को जल्द से जल्द गठित करके रिपोर्ट प्रदेश नेतृत्व को देनी है.


इसके साथ ही निर्देश दिए गए कि संगठन के गठन को लेकर कोई भी बहाना नहीं चलेगा. केवल काम करने वाले कार्यकर्ताओं को ही संगठन की जिम्मेदारी देनी है. बूथ समिति का सत्यापन सही होना चाहिए. अगर कोई जिला बूथ सत्यापन मैं फर्जीवाड़ा मिला तो उसकी जिम्मेदारी जिलाध्यक्ष की होगी.


7 अक्टूबार से 15 अक्टूबर तक पन्ना प्रमुख, जिला, ब्रज क्षेत्र और प्रदेश के सभी पदधिकारी पन्ना प्रमुख बनेंगे. उसके बाद पन्ना प्रमुख वोटर लिस्ट का पन्ना लेकर सोशल मीडिया पर अपने पन्ने और फोटो पोस्ट करेंगे. BJP 1 अक्टूबर से 10 जनवरी तक 100 दिन 100 काम पार्टी विधान सभा चुनाव तक विभिन्न कार्यक्रम चलते रहेंगे और 1.5 करोड़ नए सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया और पुराने 2.5 करोड़ सदस्यों से संपर्क में रहना है. कुल मिलाकर भारतीय जनता पार्टी की इन संगठनात्मक बैठकों का उद्देश्य दोबारा सत्ता वापसी है.


इसे भी पढ़ेंः
Punjab Congress Crisis: सीएम चरणजीत चन्नी के साथ 2 घंटे तक चली मुलाकात, क्या इन शर्तों पर मान गए नवजोत सिद्धू?


Amarinder Singh On Sidhu: कैप्टन अमरिंदर सिंह बोले- नवजोत सिद्धू जहां से भी लड़ेंगे, मैं उन्हें जीतने नहीं दूंगा