Sultanpur News: सुल्तानपुर में हड्डी रोग विशेषज्ञ की बड़ी लापरवाही सामने आई है. आरोप है कि वृद्ध महिला के टूटे पैर का ऑपरेशन करने के बजाय डॉक्टर ने दूसरे पैर का ऑपरेशन कर दिया. ऑपरेशन रूम से वृद्ध महिला बाहर निकली तो परिजनों के होश उड़ गए. जिसके बाद दूसरे टूटे पैर का ऑपरेशन किया गया. बहरहाल मामला उजागर हुआ तो अब अस्पताल प्रशासन कुछ अलग ही सफाई दे रहा है.
दरअसल प्रतापगढ़ जिले के कन्हई थानाक्षेत्र के सिकरी कानूपूर गांव की रहने वाली भुईला देवी के बाएं पैर में चोट लग गई थी, जिसके कारण वो चलने फिरने में असमर्थ थी. एक्सरे हुआ तो पता लगा कि बाएं पैर में फ्रैक्चर है जिसपर डॉक्टर ने उसे ऑपरेशन करने की सलाह दी. जिसके बाद परिजन उसे सुल्तानपुर के नगर कोतवाली स्थित सुल्तानपुर हॉस्पिटल में एडमिट करा दिए. आज भुईला देवी के बाएं पैर का ऑपरेशन करने के लिए उसे ऑपरेशन रूम में ले जाया गया और ऑपरेशन होने के बाद जब वहां का स्टाफ वृद्ध महिला को बाहर लाया तो परिजनों के होश उड़ गए.
"बाएं पैर में था फ्रैक्चर, दाएं का कर दिया ऑपरेशन"
परिजनों का आरोप है कि फ्रैक्चर बाएं पैर में था और ऑपरेशन दाएं पैर में किया गया. जिसके बाद दोबारा भुईला को ऑपरेशन रूम में ले जाया गया, जहां बाएं पैर का ऑपरेशन किया गया. वहीं डॉक्टर के इस कारनामे की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई. वहीं ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर पी के पांडेय मौके से गायब हो गए, फिलहाल अस्पताल प्रशासन इस मामले में कुछ अलग ही सफाई दे रहा है. इधर, संचालक डॉ आशुतोष श्रीवास्तव की माने तो बाएं पैर की कटोरी टूटी हुई थी जिसका ऑपरेशन किया गया जबकि दाहिने पैर में सूजन थी और खून जमा हुआ था उसे निकाला गया. बहरहाल वो अपनी सफाई दे रहे है.
ये भी पढ़ें: अगले साल राहुल गांधी से अधिक सफल होंगी बहन प्रियंका, ज्योतिषियों ने सीएम योगी और अखिलेश के लिए किया ये दावा