Oscars 2023: 'Naatu Naatu' गाने के ऑस्कर जीतने पर सीएम योगी और अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा?
UP News: सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ‘RRR’ के गाने ‘नाटु नाटु’ (Naatu Naatu) के ऑस्कर (Oscars) जीतने पर प्रतिक्रिया दी है.
Oscars 2023: भारतीय फिल्म ‘RRR’ के गाने ‘नाटु नाटु’ (Naatu Naatu) ने फिल्म जगत का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार मूल (ओरिजनल) गीत की श्रेणी में ऑस्कर (Oscars) जीत इतिहास रच दिया है. तेलुगु गीत ‘नाटु नाटु’ के संगीतकार एम. एम. कीरावानी (MM Keeravaani) हैं और इसे आवाज काल भैरव और राहुल सिप्लीगुंज ने दी है. इस गाने को ऑस्कर दिए जाने पर सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की प्रतिक्रिया आई है.
सीएम योगी ने कहा, "अतुल्य और अद्वितीय. द एलिफेंट व्हिस्परर्स की पूरी टीम और फिल्म 'RRR' के गाने 'नातू नातू' को प्रतिष्ठित ऑस्कर जीतकर भारतीय फिल्म उद्योग को गौरवांवित करने के लिए बधाई. यह वास्तव में भारतीय कला क्षेत्र में 'अमृत काल' का प्रतीक है."
अखिलेश यादव ने कहा, "कुछ उपलब्धियां बधाइयों की सीमाओं से बहुत बड़ी होती हैं. RRR के गीत को ऑस्कर मिलने पर फ़िल्म के संगीतकार, निर्देशक, गायकों, कलाकारों, निर्माता, वितरक, सभी भारतवासियों और वैश्विक दर्शकों को बधाई."
इन्हें मिला पुरस्कार
भारतीय फिल्म ‘आरआरआर’ के तेलुगु गाने ‘नाटु नाटु’ ने 95वें (ओरिजनल) गीत की श्रेणी में ऑस्कर जीत कर इतिहास रच दिया है. तेलुगु गीत ‘नाटु नाटु’ के संगीतकार एम. एम. कीरावानी हैं और गीतकार चंद्रबोस ने इसके बोल लिखे हैं. इसे आवाज काल भैरव और राहुल सिप्लीगुंज ने दी है. ‘नाटु नाटु’ का मतलब होता है ‘नाचना’.
इस श्रेणी में गाने ‘नाटु नाटु’ ने फिल्म ‘टेल इट लाइक अ वुमन’ के गीत ‘अपलॉज’, ‘टॉप गन: मावेरिक’ के गीत ‘होल्ड माई हैंड’, ‘ब्लैक पैंथर: वाकांडा फॉरएवर’ के ‘लिफ्ट मी अप’ और ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स’ के ‘दिस इज़ ए लाइफ’ को मात दी. तेलुगु गीत ‘नाटु नाटु’ के संगीतकार एम. एम. कीरावानी हैं और इसे आवाज काल भैरव और राहुल सिप्लीगुंज ने दी है.
इससे पहले ‘नाटु नाटु’ के गायक काल भैरव और राहुल सिप्लीगुंज ऑस्कर समारोह में इस तेलुगु गीत पर जोरदार प्रस्तुति दी, जिससे समारोह स्थल पर मौजूद सभी दर्शक झूम उठे थे. प्रस्तुति पर दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों ने खड़े होकर तालियां बजाईं.