Oscars 2023: भारतीय फिल्म ‘RRR’ के गाने ‘नाटु नाटु’ (Naatu Naatu) ने फिल्म जगत का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार (ओरिजनल) गाने की श्रेणी में ऑस्कर (Oscars) जीत इतिहास रच दिया है. तेलुगु गीत ‘नाटु नाटु’ के संगीतकार एम. एम. कीरावानी (MM Keeravaani) हैं और इसे आवाज काल भैरव और राहुल सिप्लीगुंज ने दी है. इस गाने को ऑस्कर दिए जाने पर मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी (Hema Malini) की प्रतिक्रिया आई है. 


बीजेपी सांसद ने कहा, "मुझे हैरानी और खुशी हो रही है कि हमारे देश में ऐसी फिल्म बनी. RRR फिल्म बहुत लोकप्रिय हुई. जिस तरह से उस फिल्म में 2 अभिनेताओं ने डांस किया वह देखने लायक था. मैं RRR के दोनों अभिनेताओं और पूरी टीम को बधाई देती हूं."



हेमा मालिनी ने विदेश में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान पर कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमारे देश का नाम ऊंचा लेकर जा रहे हैं. विदेश में कहीं भी जाओ तो आज सब लोग भारत का नाम पसंद करते हैं. विदेश में जाकर हमारे देश के बारे में ऐसा बोलना उचित नहीं है."


UP News: क्या अतीक अहमद की पत्नी पर कार्रवाई करेगी बसपा? इनाम घोषित होने पर प्रदेश अध्यक्ष का बड़ा बयान


क्या बोले सीएम योगी?
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, "अतुल्य और अद्वितीय. द एलिफेंट व्हिस्परर्स की पूरी टीम और फिल्म 'RRR' के गाने 'नातू नातू' को प्रतिष्ठित ऑस्कर जीतकर भारतीय फिल्म उद्योग को गौरवांवित करने के लिए बधाई. यह वास्तव में भारतीय कला क्षेत्र में 'अमृत काल' का प्रतीक है."


इसके अलावा सपा प्रमुख अखिलेश यादव, "कुछ उपलब्धियां बधाइयों की सीमाओं से बहुत बड़ी होती हैं. RRR के गीत को ऑस्कर मिलने पर फ़िल्म के संगीतकार, निर्देशक, गायकों, कलाकारों, निर्माता, वितरक, सभी भारतवासियों और वैश्विक दर्शकों को बधाई."


बता दें कि भारतीय फिल्म ‘आरआरआर’ के तेलुगु गाने ‘नाटु नाटु’ ने 95वें (ओरिजनल) गीत की श्रेणी में ऑस्कर जीत कर इतिहास रच दिया है. तेलुगु गीत ‘नाटु नाटु’ के संगीतकार एम. एम. कीरावानी हैं और गीतकार चंद्रबोस ने इसके बोल लिखे हैं. इसे आवाज काल भैरव और राहुल सिप्लीगुंज ने दी है. ‘नाटु नाटु’ का मतलब होता है ‘नाचना’.