UP News: गाजियाबाद और हापुड़ की घटना से वकीलों में गुस्सा है. महोबा में वकीलों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. कुलपहाड़ तहसील के गेट पर नाराज वकीलों ने तालाबंदी कर दी. बार काउंसिल के आह्वान पर कुलपहाड़, चरखारी और जिला मुख्यालय में वकीलों ने प्रदर्शन कर शासन के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों की गिरफ्तारी, हापुड़ के डीएम- एसपी को हटाने और लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की. बता दें कि बीते दिनों गाजियाबाद में एक वकील की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज का भी मामला सामने आया था.


गाजियाबाद और हापुड़ की घटना से वकीलों में गुस्सा


प्रदर्शनकारियों ने दोनों मामलों में कार्रवाई की मांग की. उन्होंने प्रदेश में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने का भी मुद्दा उठाया. हापुड़ पुलिस के लाठीचार्ज में घायल हुए वकीलों को मुआवजा नहीं मिलने पर प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि मांग पूरी नहीं होने पर 3 दिन के बाद बड़ा आंदोलन किया जाएगा. वकीलों ने पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन महोबा एसडीएम को सौंपते हुए राज्यपाल से मामले में कार्रवाई की मांग की है.




महोबा में सड़क पर उतरकर प्रदर्शन और तालाबंदी 


उन्होंने घटना के विरोध में तीन दिन तक न्यायिक कार्य से अलग रहने का ऐलान किया. कुलपहाड़ में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार मिश्रा ने प्रदर्शन का नेतृत्व किया. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि गाजियाबाद में वकील की हत्या ने कानून व्यवस्था के दावों की कलई खोल दी है. वकीलों के साथ हो रही घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने प्रदेश भर में दर्ज वकीलों के खिलाफ मामलों को वापस लिए जाने की भी मांग की. सोमवार को प्रदेश भर की सभी अदालतों में कामकाज ठप रख वकीलों ने धरना-प्रदर्शन किया. धरना-प्रदर्शन की वजह से अदालती कामकाज प्रभावित हुआ. 


Udhayanidhi Stalin Remarks: 'सनातन धर्म को मिटाने के लिए कितने लोग आए...', उदयनिधि स्टालिन के बयान पर भड़कीं साध्वी प्राची