मेरठ: एसएसपी ऑफिस के बाहर दो पक्षों में मारपीट और हंगामा, दहेज उत्पीड़न को लेकर हुआ बवाल
मेरठ में एसएसपी ऑफिस के बाहर दो पक्षो में जमकर मारपीट और हंगामा हुआ. बताया जा रहा है कि दहेज उत्पीडन के मामले में आरोपी महिलाओं ने पीड़ित पक्ष की तरफ से आए युवक की बीच सड़क पर पिटाई कर दी.
मेरठः उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में एसएसपी ऑफिस के बाहर बड़ा हंगामा देखने को मिला. यहां दहेज उत्पीड़न के एक मामले में सोमवार को दो पक्षो में जमकर मारपीट हुई. दरअसल दहेज उत्पीडन के मामले में आरोपी महिलाओं ने पीड़ित पक्ष की तरफ से आए युवक की बीच सड़क पर पिटाई कर दी. जिसके कारण सड़क पर अफरा-तफरी मच गई.
एसएसपी ऑफिस के बाहर मारपीट
एसएसपी ऑफिस के बाहर हुई इस घटना में युवक ने भागकर जैसे-तैसे अपनी जान बचाई. उधर, पुलिस इस मामले में कार्रवाई की बात कह रही है. दरअसल थाना जानी क्षेत्र के गांव खानपुर के रहने वाले रईस पर उसकी पत्नी नगमा ने दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था. सोमवार को रईस का दिव्यांग भाई दिलशाद अपनी बहन शमा और परिवार की अन्य महिलाओं के साथ एसएसपी कार्यालय आया था. इसी दौरान आरोपी पक्ष का सामना आस मोहम्मद से हो गया. जिसके बाद दिलशाद और उसके परिवार की महिलाओं ने बीच सड़क पर आस मोहम्मद की जमकर पिटाई कर दी. घटना के चलते सड़क पर हड़कंप मच गया.
दहेज उत्पीड़न मामले में आरोपी पक्ष ने की मारपीट
एसएसपी ऑफिस पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने जैसे-तैसे युवक की जान बचाई. उधर इस मामले में युवक की पिटाई करने वाले पक्ष ने ही आस मोहम्मद पर खुद के साथ मारपीट का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस अधिकारी पूरे मामले में कार्रवाई की बात कह रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः दिल्ली की नई शराब पॉलिसी के खिलाफ BJP, उपराज्यपाल से मुलाकात कर दर्ज कराएगी विरोध
गोवा नगर निकाय चुनाव: बीजेपी की बड़ी जीत, पीएम मोदी बोले- जनता विकास के एजेंडे को सराह रही है