नई दिल्ली, एबीपी गंगा। दिल्ली ने अपनी सरकार चुन ली है और इस नई सरकार के सरताज भी 'आप' है। 'आप' मतलब आम आदमी पार्टी। जिसपर एक बार फिर दिल्ली ने विश्वास जताया है और पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का फिर से मौका दिया है। दिल्लीवालों ने तो अपने मनपसंद नेता को विधायक बना दिया है, लेकिन अब उन विधायकों की कुंडली जानने की बारी है। मतलब कि दिल्ली के 70 विधायकों में से किसने कितनी पढ़ाई की है, किसका कितना बैंक बैलेंस है, किसपर कितने आपराधिक मामले चल रहे हैं। इसी सब को लेकर एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म यानी ADR के आंकड़े सामने आए हैं, जिसके बारे में जानकर आप भी चौंक जाएंगे, क्योंकि ADR की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के चुने हुए नए विधायकों में आधे से ज्यादा पर आपराधिक मामले दर्ज हैं।


43 विधायकों पर आपराधिक मामले दर्ज, पिछली बार से 19 ज्यादा


चुनाव के नतीजे आने के बाद ADR द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, आम आदमी पार्टी ने सभी 70 विधानसभा सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे। इनमें से 62 सीटों पर आप ने जीत दर्ज की। 70 विधानसभा वाली दिल्ली में 43 विधायकों (61%) पर आपराधिक मामले चल रहे हैं। इनमें से 35 विधायकों (53%) पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। साल 2015 विधानसभा से ये संख्या 24 थी।


आप के 38 और बीजेपी के 5 विधायकों पर क्रिमिनल चार्जेज


ADR की रिपोर्ट में साफ-साफ लिखा है कि चुनाव जीते आम आदमी पार्टी के 62 विधायकों में से 38 और बीजेपी के आठ विधायकों में से पांच पर आपराधिक मामले चल रहे हैं। इनमें आप के 33 विधायक और बीजेपी के चार विधायक खुद के खिलाफ चल रहे आपराधिक मामले का ऐलान भी कर चुके हैं।


ADR द्वारा जारी आंकड़ों में बताया गया है कि कुल 9 विधायक अलग-अलग मामलों में दोषी भी करार किए जा चुके हैं। इनमें एक विधायक पर आईपीसी की धारा- 307 (हत्या की कोशिश) के खिलाफ मुकदमा चल रहा है। महिलाओं के खिलाफ अपराध से संबंधित केस 13 विधायकों के खिलाफ चल रहे हैं। इन 13 में से एक विधायक के खिलाफ धारा -376 के तहत दुष्कर्म का भी आरोप है।


केजरीवाल पर सबसे ज्यादा आपराधिक केस दर्ज


हैरान करने वाली बात ये हैं कि आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ सबसे ज्यादा आपराधिक केस दर्ज हैं। उनके खिलाफ चल रहे 13 आपराधिक केस के से तीन मामले गंभीर हैं। दूसरे नंबर पर हैं ओखला सीट से आप के विधायक अमानतुल्लाह खान, जिनके खिलाफ 12 आपराधिक केस चल रहे हैं। मटिआला विधानसभा सीट से AAP के विधायक गुलाब सिंह पर और आप विधायक सोमनाथ भारती और शोएब इकबाल के खिलाफ 6-6 आपराधिक केस चल रहे हैं।


70 में से 52 विधायक करोड़पति, पिछली बार से ज्यादा


दिल्ली के 70 विधायकों में 52 करोड़पति हैं। इनपर पास एक करोड़ रुपये से भी ज्यादा की संपत्ति है। मुंडका विधानसभा सीट से आप के विधायक धरमपाल लाकड़ा सबसे अमीर विधायक हैं। जिनकी कुल संपत्ति 292 करोड़ रुपए से ज्यादा है। आप विधायक राखी बिड़ला के पास सबसे कम 76 हजार 421 रुपए की संपत्ति है। बता दें कि 2020 विधानसभा में आपराधिक मामलों से घिरे विधायकों के साथ-साथ करोड़पति विधायकों की भी संख्या बढ़ी है। पिछली विधानसभा में करोड़पति विधायकों की संख्या 44 थी। आप विधायक प्रमिला टोकस 2015 में सबसे अमीर विधायक थीं। जिनके पास उस वक्त 87.91 करोड़ रुपए की संपत्ति थी।


सबसे कम और सबसे ज्यादा पढ़ा विधायक


उत्तम नगर से जीते आप विधायक नरेश बाल्यान और सीलमपुर से जीते आप विधायक अब्दुल रहमान सबसे कम पढ़े-लिखे विधायक हैं, जो सिर्फ 8वीं पास हैं। दिल्ली के चुने हुए विधायकों में से सात सिर्फ 10वीं पास हैं, जबकि 14 विधायक 12वीं पास हैं। इनमें बीजेपी के मोहन सिंह बिष्ट को छोड़कर सभी आम आदमी पार्टी के विधायक हैं। 24 विधायक ग्रेजुएट हैं, इनमें 5 बीजेपी के विधायक हैं। वहीं, 18 विधायक पोस्ट ग्रेजुएट हैं, जिनमें दो बीजेपी और 16 आप के विधायक हैं। वहीं, 5 विधायकों को पास अलग-अलग डिप्लोमा हैं।


सबसे युवा और सबसे उम्रदराज विधायक


कोंडली से जीते 30 साल के आम आदमी पार्टी के विधायक कुलदीप कुमार सबसे युवा और शाहदरा से जीते 72 साल के आप विधायक राम निवास गोयल सबसे उम्रदराज विधायक हैं। पिछली विधानसभा में गोयल अध्यक्ष रहे हैं।


यह भी पढ़ें:


'आप' विधायक के काफिले पर हमला, एक की मौत, एक घायल;पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

वैलेंटाइन डे से जुड़ा है केजरीवाल की जीत का कनेक्शन, जानें- अरविंद के लिए क्यों खास है ये दिन