रोजगार के मुद्दे पर विपक्ष ही नहीं युवा भी सरकार पर बना रहे हैं दवाब, लखनऊ में जारी है प्रदर्शन
यूपी की राजधानी लखनऊ में बेसिक शिक्षा निदेशालय पर 21 जून से शुरू हुआ शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों का प्रदर्शन लगातार जारी है. अब पुलिस भर्ती के अभ्यर्थी भी सड़कों पर उतर आए हैं.
लखनऊ: चुनावी माहौल में सिर्फ विपक्ष ही रोजगार के मुद्दे पर सरकार को नहीं घेर रहा बल्कि युवा भी इसे लेकर दबाव बना रहे हैं. शिक्षक भर्ती से लेकर पुलिस भर्ती तक के अभ्यर्थी नियुक्ति की मांग को लेकर सड़कों पर हैं. विपक्षी भी इस मौके को छोड़ना नहीं चाहते हैं इसीलिए इन युवाओं के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. बेसिक शिक्षा निदेशालय पर 21 जून से शुरू हुआ शिक्षक भर्ती का प्रदर्शन लगातार जारी है तो अब पुलिस भर्ती के अभ्यर्थी भी सड़कों पर उतर आए हैं. पुलिस ने इन्हें ईको गार्डन भेजा तो प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू इनसे मिलने समर्थन में वहां पहुंच गए.
ये है मांग
शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थी लगातार धरने पर हैं. अभ्यर्थियों के एक समूह का कहना है कि प्रदेश में 8 लाख से अधिक TET और CTET उत्तीर्ण अभ्यर्थी हैं. ऐसे में सरकार कम से कम 97 हजार पदों की एक भर्ती निकाले. वहीं, एक समूह की मांग है कि 68500 पदों की भर्ती में जो 22 हजार के करीब पद खाली बचे हैं उन्हें भरा जाए. 2018 की 68500 पदों की भर्ती के दिव्यांग अभ्यर्थी भी लगातार धरने पर बैठे हैं. इनका कहना है उस भर्ती में दिव्यांगों को आरक्षण का लाभ नहीं मिला.
विधानसभा घेराव की थी तैयारी
मंगलवार को बड़ी संख्या में पुलिस भर्ती के अभ्यर्थी भी राजधानी पहुंचे. इनकी मांग है कि सरकार पुरानी पुलिस भर्ती के रिक्त पदों के लिए सूची जारी करे. अभ्यर्थियों के अनुसार इस भर्ती में करीब 3528 पद खाली हैं. अभ्यर्थियों की तैयारी विधानसभा घेराव की थी. लेकिन, पुलिस ने इन्हें रोककर ईको गार्डन भेज दिया.
सरकार को चिंता नहीं है
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू इन अभ्यर्थियों के समर्थन में ईको गार्डन पहुंचे. अजय कुमार लल्लू ने कहा कि अभ्यर्थी दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं लेकिन सरकार को चिंता नहीं है. कांग्रेस चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति दिलाने के लिए सदन से सड़क तक संघर्ष करेगी. उन्होंने कहा कि भारत में बेरोजगारी दर उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक है, नौजवानों का सरकार से कोई सरोकार नही है.
ये भी पढ़ें:
पत्नी के प्रेम में पागल पति ने पकड़ा 11 हजार हाई वोल्टेज बिजली का तार, गंवाए दोनों हाथ