Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के 16 थानों पर पूरी रात पुलिस चौपाल का आयोजन किया गया. इस पुलिस चौपाल का आयोजन 'हर बुधवार पुलिस आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत किया गया था. जिस दौरान एसपी सिटी सोनम कुमार ने बुधवार को कोतवाली थाने पर रात्रि प्रवास किया. इस दौरान उन्होंने कोतवाली थाने पर आए फरियादियों की समस्याओं को सुन उसके निस्तारण का प्रयास किया. लंबित पड़े मुकदमों को लेकर विवेचकों से बात की और सभी मामलों का जल्द निस्तारण करने का निर्देश दिया. साथ ही पुलिसकर्मियों की समस्याओं को सुना.
गोरखपुर के एसएसपी विपिन कुमार टांडा ने जनपद में पुलिस और आम जनमानस के बीच सामंजस्य बनाने और लोगों की समस्याओं के निस्तारण के लिए पुलिस चौपाल का आयोजन किया. इस आयोजन के तहत 'हर बुधवार पुलिस आपके द्वार' का कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिसके तहत प्रत्येक थानों में पुलिस अधिकारी रात्रि प्रवास कर रहे हैं. लोगों की समस्याओं को सुन उसके निस्तारण का प्रयास करने के साथ ही लंबित पड़े मुकदमों के बारे में विवेचकों से जानकारी लेकर उसके निस्तारण का प्रयास और निर्देश दे रहे हैं.
इसी को लेकर बुधवार को कोतवाली थाने में पुलिस अधीक्षक नगर सोनम कुमार ने रात्रि प्रवास किया और लोगों की समस्याओं को सुनकर उसके निस्तारण का प्रयास किया. साथ ही लंबित पड़े मुकदमों के निस्तारण का निर्देश भी दिया. एसपी सिटी सोनम कुमार ने बताया कि जनता की समस्याओं को सुना गया है. इसके अलावा कोतवाली क्षेत्र में लोगों के साथ जाकर उनकी समस्याओं को देखा और जाना है. उन्होंने बताया कि यहां पर तैनात पुलिसकर्मियों के साथ महिला आरक्षियों की समस्याओं के बारे में भी जानकारी हासिल की गई. विवेचक और वादी को एक साथ बैठाकर मामलों को समझा गया है. लंबित मामलों को निश्चित समयावधि में निपटाने के निर्देश दिए गए हैं. महिला रिपोर्टिंग चौकी होने की वजह से यहां पर काफी महिलाएं अपनी समस्याओं को लेकर आई हैं.
एसपी सिटी सोनम कुमार ने जनता की समस्याओं को सुनने के लिए थाने पर ही रात्रि विश्राम किया. साथ ही आम जनमानस को न्याय मिले इस उद्देश्य से एसएसपी डॉ विपिन तांडा के निर्देश पर प्रत्येक बुधवार को पुलिस चौपाल का आयोजन किया गया. पुलिस चौपाल में कोतवाली थाना प्रभारी कल्याण सिंह सागर, उप निरीक्षक आशीष यादव, एसएसआई नित्यानंद पांडे, उप निरीक्षक राम सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ेंः
यह भी देखेंः