अलीगढ़, एबीपी गंगा। अलीगढ़ में तेज रफ्तार ट्रक ने चार लोगों की जान ले ली। जिले के छर्रा-गंगीरी मार्ग पर देर रात तेज रफ्तार ट्रक ने गंगा स्नानार्थियों से लदे टैक्टर-ट्रॉली में टक्कर मार दी। इस भीषण भिड़ंत में टैक्टर सवार चार महिलाओं की मौत हो गई, जबकि 19 लोग घायल हो गए। इनमें दो घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। ये लोग नरोरा घाट जा रहे थे।


अकराबाद क्षेत्र के गांव जिरौली हीरा सिंह के ग्रामीणों ने गांव में भागवत कथा कराई थी। 13 जून को कथा का समापन और अगले दिन भंडारा कराया। कल 60-70 ग्रामीण गंगा में कलश सिराने व स्नान के लिए दो टैक्टर-टॉली से नरोरा घाट के लिए रवाना हुए। टैक्टर जब छर्रा क्षेत्र में छर्रा-गंगीरी मार्ग पर गांव रुखाला से होकर गुजर रहा था, तभी सामने से आए बेकाबू ट्रक ने आगे वाले ट्रैक्टर में टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्नानार्थियों से लदा टैक्टर पलट गया। वहीं, ट्रक खोखे को रौंदता हुआ विद्युत पोल से जा टकराया। शुक्र रहा उस वक्त विद्युत सप्लाई बंद थी। हादसे में जिरौली हीरा सिंह निवासी राजबाला (50) , शिवकुमारी (55) की मौके पर ही मौत हो गई। देर रात किशन प्यारी (55), रजनी (58) ने मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया। जबकि 19 लोग घायल हो गए। इन्हें जिला मलखान सिंह अस्पताल से जेएन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। सूचना पर एसपी देहात आधा दर्जन थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।