यूपी: ओमप्रकाश राजभर से मिले असदुद्दीन ओवैसी, कहा- 'हम साथ हैं, मिलकर करेंगे काम'
यूपी में साल 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल सक्रिय हो रहे हैं. इसके मद्देनजर ओवैसी और ओमप्रकाश राजभर के बीच लखनऊ में एक बैठक हो रही है.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सियासत से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. आज यहां एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी और सुहैल देव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर की बीच मुलाकात हुई. जानकारी के मुताबिक ये बैठक एक होटल में आयोजित की गई. सूत्रों के मानें तो जनभागीदारी मोर्चा के साथ गठबंधन पर बातचीत चल रही है. इस दौरान ओवैसी ने कहा कि हम दोनों आपको सामने बैठे हैं. हम मिलकर काम करेंगे.
''आप'' से बातचीत को लेकर उन्होंने ये बातें कहीं. आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी 2022 में यूपी विधानसभा का चुनाव लड़ेगी.
The two of us (Suheldev Bharatiya Samaj Party's Om Prakash Rajbhar & he) are sitting before you. We stand together & we'll work under his leadership: AIMIM Chief Asaduddin Owaisi when asked if his party will hold talks with AAP
AAP will fight Uttar Pradesh elections in 2022. pic.twitter.com/qLmirL4AcZ — ANI UP (@ANINewsUP) December 16, 2020
राजभर ने बनाया है जनभागीदारी मोर्चा
आपको बता दें कि, राजभर ने सरकार की नीतियों का विरोध करने के लिए जनभागीदारी संकल्प मोर्चा का गठन किया है. यही नहीं, प्रगतिशील समाज पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव से आज मुलाकात प्रस्तावित है. जनभागीदारी मोर्चे में बाबूराम कुशवाहा की जन अधिकार पार्टी, राष्ट्रीय उदय पार्टी, राष्ट्रीय उपेक्षित समाज पार्टी और जनता क्रांति पार्टी शामिल है. इसके अलावा बहुतजन समाज पार्टी के महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा से मिलने का कार्यक्रम है.
गौरतलब है कि 2022 में राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में सभी पार्टियां बीजेपी से टक्कर लेने के लिये हरसंभव रणनीति बनाने में जुटी हैं.